गजब दिमाग ! युवती की कमाई का जरिया आपको कर देगा हैरान, करती है करोड़ों के वारे-न्यारे

एलेक्जेंड्रा अपने मन का काम करते हैं, वे फ्रीलांसर राइटर, सेलर,ऐड रेवेन्यू, मोटीवेटर, इंफ्लूएंसर स्पॉन्सरशिप  जैसे काम करती हैं। आम लोगों की तरह लाइफ जीन वाली एलेक्जेंड्रा ने वर्ष 2018 में Fiverr वेवसाइट के  जरिए फ्रीलांस लेखन औऱ इस तरह के ही अन्य कामों के जरिए तकरीबन 2 करोड़ की कमाई की है।

Rupesh Sahu | Published : Apr 30, 2022 6:18 AM IST

ट्रेंडिंग डेस्क। हुनरमंद लोग पानी और मिट्टी से भी पैसा कमाने की तरकीब जानते हैं । हम सभी छोटी बचतों के बारे में सोचते हैं लेकिन करते नहीं है। वहीं मात्र 29 वर्ष की एलेक्जेंड्रा फासुलो ( alexandra fasulo) बहुत ही अनुशासित जीवन जीते हुए, वो तमाम युक्तियां लगाते हुए जिनेस रैसे की बचत की जा सकती है,ऐसा करते हुए वो करोड़ो की मालकिन बन गई हैं। 30 की उम्र में पहुंचने के पहले उनके पास 3 मकान हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में है। 

एलेक्जेंड्रा अपने मन का काम करते हैं, वे फ्रीलांसर राइटर, सेलर,ऐड रेवेन्यू, मोटीवेटर, इंफ्लूएंसर स्पॉन्सरशिप ( Freelancer Writer, Seller, Ad Revenue, Motivator, Influencer Sponsorship) जैसे काम करती हैं।
आम लोगों की तरह लाइफ जीन वाली एलेक्जेंड्रा ने वर्ष 2018 में Fiverr वेवसाइट के  जरिए फ्रीलांस लेखन औऱ इस तरह के ही अन्य कामों के जरिए तकरीबन 2 करोड़ की कमाई की है। एलेक्जेंड्रा अपने  क्लाइंट्स से खुद ही डील करती हैं, वे उनके ब्लॉग, प्रेस रिलीज और वेबसाइट कन्टेंट (Blog, Press Release and Website Content) लिखती हैं।

पैसा कमाना और अपनी खुशी का काम करना, दोनों को करें मैनेज
एलेक्जेंड्रा फासुलो के इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स हैं। उन्होंने एक मोटीवेशनल पोस्ट में लिखा था, पैसे कमाने  के लिए काम करना अलग है, वहीं जिस काम को करने से आपको खुशी मिलती है उसकी तुलना पैसों से नहीं की जा सकती है। दोनों में एक बड़ा डिफरेंसर है। अब आपको सोचना है कि आप इन दोनों तथ्यों के बीच खुद को कैसे ढालते हैं।  

किसी की नौकरी करना नहीं है पसंद
एलेक्जेंड्रा फासुलो Freelance Fairy Tales नाम से पॉडकास्ट भी  ऑपरेट करती हैं।वे मानती हैं किसी की नौकरी करके पैसा नहीं कमाया जा सकता है, इसके लिए आप 9 घंटे के लिए पाबंद होते हैं,ये नौ घंटे ही आपकी लाइफ के सबसे अहम होते हैं। उनका मानना है कि आपजो कुछ देखते हैं उसे डिजिटली कन्वर्ट करना आना चाहिए। इससे बेहतर सेल्फ जॉब कुछ और नहीं है। 


सेविंग करना बहुत जरुरी
फासुलो ये अच्छे से जानती हैं कि वो भविष्य में बेहतर नहीं कर पाएंगी, इसलिए वे सेविंग करके चलती हैं।  उनके होम स्टेट फ्लोरिडा में मेरी तीन मकान हैं। इनमें से वो अपने लिए पर्याप्त जगह रकते हुए इन्हें रेंट पर दिए हुए हैं, जिससे उनकी अर्निंग होती है। फासुलो एख आम आदमी की तरह बचत को केवल सोचती अकेली नहीं है, बल्कि उसपर अमल भी करती हैं। 

पैसे बचाने का  आजमाती हैं हर तरीका
एलेक्जेंड्रा फासुलो महंगे शोरूम के बजाए कपड़े और हैंडबैग सेल या छोटी दुकानों से ही खरीदती हैं। वे डिस्काउंट या ऑफर देने वाली फ्लाइट का इस्तेमाल करती हैं। क्रेडिट कार्ड के जरिए ही पेमेंट करती हैं। इसमें मिलने वाले रिवॉर्ड पॉइंट को भुनाते रहती हैं। उन्होंने अपे तीनों घर के अधिकतम हिस्सों को किराए पर दिया हुआ है।  फासुलो जल्दी सोकर उठती हैं। सुबह की खरीदी में (हैप्पी आवर्स) में कई तरह के डिस्काउंट का फायदा उठाना वे नहीं भूलती। वे 4-5 किलोमीटर के लिए कोई कैब नहीं लेती, वे लिफ्ट या फिर पैदल ही चलती हैं, इससे वो अपने पैसे की बचत करने के साथ जिम में जाकर एक्सरसाइज करने का खर्च भी बचा लेती हैं। 

Share this article
click me!