क्या आप करना चाहेंगे ऐसी नौकरी! एडल्ट वीडियो देखिए और हजारों की सैलरी पाइए, जानिए कंपनी ने क्या मांगी योग्यता

एक अमरीकन कंपनी (American Company) ने नौकरी (Job Offer) का विज्ञापन दिया है। करना कुछ नहीं है, बस वीडियो देखिए और पसंद-नापसंद, अच्छी-बुरी चीज और क्या हो, क्या न हो इसके बारे में बता दीजिए। इसमें आपको 50 घंटे वीडियो देखने के बदले लगभग 75 हजार रुपए दिए जाएंगे। तो है न शानदार नौकरी। 
 

नई दिल्ली। अब इससे आराम की नौकरी और क्या होगी। फुल मौज-मस्ती। सिर्फ मूवी देखिए और हजारों की सैलरी पाइए। वह भी ऐसी-वैसी मूवी (Movies) नहीं बल्कि, एडल्ट मूवी (Adult Movies)। खुलकर तो नहीं, मगर चोरी-छिपे ज्यादातर लोग इसके लिए अप्लाई करना चाहेंगे। कम ही लोगों को इस नौकरी का ऑफर (Job Offer) नापंसद होगा। वैसे भी हर कोई चाहता है कि उसे ऐसी नौकरी मिले, जिसमें काम कम आराम ज्यादा और सैलरी भी मस्त हो। 

इस नौकरी में करना कुछ नहीं है। सिर्फ कुर्सी पर आराम से बैठिए और एडल्ट वीडियो देखते जाइए। पैसे लीजिए और घर जाइए। अरे, घर पर ही रहिए, क्योंकि यह नौकरी पूरी तरह वर्क फ्रॉम होम वाली है। वैसे यह ऑफर सुनकर हैरान होना  लाजिमी है, मगर यह सौ प्रतिशत सच है। यही नहीं, इस नौकरी के बारे में पता लगते ही सिर्फ दो दिन में हजारों लोग जॉब एप्लीकेशन दे भी चुके हैं। तो आइए आपकी बेसब्री खत्म करते हैं और पूरी डिटेल बताते हैं। अप्लाई करना है या नहीं यह आप सोचिए। 

Latest Videos

अमरीकी कंपनी को आपकी बस एक चीज से दिक्कत है, जानिए क्या 
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बेडबाइबिल (Bedbible) नाम की अमरीकी कंपनी ने हाल ही में एक जॉब ऑफर किया है। इसमें कोई भी कहीं से भी अप्लाई कर सकता है। मतलब आप दुनिया के किसी भी कोने में रहते हैं, इससे कंपनी को कोई दिक्कत नहीं है। कंपनी को बस दिक्कत है तो आपकी उम्र से। जी हां, आपकी उम्र इस नौकरी के लिए 21 साल या इससे अधिक होना जरूरी है। 

कंपनी क्या चाहती है, काम क्या करना होगा आपको 
यह कंपनी चाहती है कि जिस शख्स को नौकरी दी जाए वह एडल्ट प्रॉडक्ट की समीक्षा करे। यह नौकरी पूरी तरह वर्क फ्रॉम होम है। ऑफिस की जरूरत नहीं है। कहीं भी बैठकर की जा सकती है। नौकरी मिल जाए तो बस अपनी प्राइवेसी का ध्यान रखिएगा। पब्लिक प्लेस पर यह काम मत शुरू कर दीजिएगा। कंपनी उस शख्स के साथ  टच में रहेगी और विभिन्न पहलुओं पर आपसे रिपोर्ट भी तैयार कराएगी, जिससे लोगों को क्या पसंद आ रहा है और क्या नहीं, इस पर गौर किया जा सके। 

कंपनी का मानना है कि शख्स जो रिव्यू देगा, आदतों से जुड़ी जो जानकारी देगा, उससे कई नई बातों पर पोर्न इंडस्ट्री गौर करेगी। यदि शख्स ने 50 घंटे तक एडल्ट वीडियो देख लिए और रिव्यू दे दिए तो आपको मिलेंगे करीब 75 हजार रुपए। तो है न शानदार मौका। 

हटके में खबरें और भी हैं..

ऐसी हेयर स्टाइल पक्का नहीं देखी होगी, वायरल हो रहा यह वीडियो

सड़क पर उतरे इमरान समर्थक, मस्जिद में घुसकर मौलवी को पीटा, दाढ़ी भी नोच ली

धरती पर आ रहे एलियंस, अब तक सैंकड़ों अमरीकी सैनिकों को मार गिराया!

चुभती-चिलचिलाती गर्मी में साइकिल से फूड डिलीवरी करते Zomato Boy दुर्गा मीणा, लोगों ने यूं आसान की जिंदगी

अंधविश्वास या सच में स्पेशल! एक घड़ा 1 लाख 30 हजार रुपए में बिका, खरीदने वाला ढाई लाख भी देने को तैयार था

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट