
ट्रेंडिंग डेस्क. कई दिनों से पंजाब पुलिस की गिरफ्त से भागे खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल (Amritpal Singh) का एक सीसीटीवी वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में भगौड़ा अमृतपाल दिल्ली में बिना पगड़ी और खुले बालों में दिल्ली की सड़कों पर घूमता नजर आ रहा है। दावा किया जा रहा है कि अमृतपाल दिल्ली से नेपाल भागा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अमृतपाल ने पुलिस को चकमा देने के लिए अपना हुलिया बदल लिया है।
लगातार भाग रहा अमृतपाल
पंजाब पुलिस 18 मार्च से अमृतपाल को खोजने में लगी हुई है। पूरे देश में खालिस्तानी समर्थक को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है और अमृतपाल खुद को बचाने के लिए बार-बार भेस बदलकर यहां से वहां भाग रहा है। पिछले दिनों पंजाब पुलिस को चकमा देकर भागने के बाद वह पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। वहीं इस वायरल वीडियो के बाद यह भी खबर आई है कि भगौड़ा अमृतपाल सिंह नेपाल पहुंच गया है और वहां से किसी और देश जाकर फरारी काटने की तैयारी में है।
नेपाल पहुंची पंजाब पुलिस
इस सूचना के आधार पर पंजाब पुलिस का एक ग्रुप नेपाल पहुंचा है। यहां जगह-जगह पर छापे मारे जा रहे हैं। नेपाल के इमिग्रेशन विभाग ने भारत से सूचना मिलते ही अमृतपाल को वॉन्टेड लिस्ट में डाल दिया है। इसी के साथ भारत के बाद अब नेपाल पुलिस भी अलर्ट मोड पर आ गई है। वहीं पुलिस उसकी मदद करने वाले लोगों के नेटवर्क का भी जल्द पर्दाफाश करने का दावा कर रही है।
कौन है अमृतपाल सिंह?
अमृतसर का रहने वाला अमृतपाल सिंह खालिस्तान का समर्थन करता है। देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने वाला अमृतपाल दस साल पहले दुबई से लौटकर खालिस्तानी समर्थक दीप सिद्धू के संगठन 'वारिस पंजाब दे' का मुखिया बन गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक अमृतपाल और उसका संगठन खालिस्तान की मांग करने वाले जरनैल सिंह भिंडरावाले के कट्टर समर्थक हैं। खुद अमृतपाल एक अलग सिख राज्य की मांग करता आ रहा है और पंजाब में भड़काऊ भाषण देने के लिए भी जाना जाता है।
अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News