पुराने दौर में लोगों को ऐसे किया जाता था ब्लॉक, एलन मस्क ने किया मजेदार ट्वीट, तो लोगों ने बताए उस दौर के कोर्ड वर्ड्स

Published : Mar 28, 2023, 03:31 PM ISTUpdated : Mar 28, 2023, 03:33 PM IST
Elon musk funny tweet today

सार

मस्क के इस ट्वीट पर लोगों ने जमकर मजे लेना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, उस दौर में टेलीफोन रिंग के कोडवर्ड भी थे। सिंगल रिंग यानी 'मैं हूं', डबल रिंग यानी ‘आई लव यू’।

ट्रेंडिंग डेस्क. सोशल मीडिया के इस दौर में जब हम किसी से बात नहीं करना चाहते या किसी से नाराज हो जाते हैं तो उसे ब्लॉक कर देते हैं पर जरा सोचिए कि जब सोशल मीडिया नहीं था और लोगों की बातचीत केवल टेलीफोन से हुआ करती थी तब लोग कैसे ये सब करते रहे होंगे? इसका जवाब दिया है ट्विटर के ओनर एलन मस्क (Elon Musk) ने। मंगलवार को एलन मस्क ने एक मजेदार ट्वीट करते हुए बताया कि 80 के दशक में लोग कुछ इस तरह एक दूसरे को ब्लॉक करते थे। 

क्या था मस्क के ट्वीट में?

दरअसल, एलन मस्क ने मंगलवार को ट्विटर पर एक फोटो पोस्ट की जिसमें एक टेलीफोन रखा नजर आया और उसका रिसीवर अलग रखा हुआ था। इस फोटो पर कैप्शन था, '1980 में लोग एक दूसरे को ऐसे ब्लॉक करते थे।' मस्क के इस ट्वीट पर लोगों ने जमकर मजे लेना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, उस दौर में टेलीफोन रिंग के कोडवर्ड भी थे। सिंगल रिंग यानी 'मैं हूं', डबल रिंग यानी 'आई लव यू' और तीन रिंग यानी 'कॉल बैक करो'। एक और यूजर ने लिखा, 'हम उस दौर में टेलीफोन केबल ही निकाल देते थे'। 

 

 

बताया गूगल मैप से पहले का दौर 

बता दें कि एलन मस्क ने इससे पहले पुराने दौर से जुड़ ऐसा ही मजेदार ट्वीट किया था। उन्होंने सोमवार को एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'गूगल मैप आने से पहले जिंदगी कुछ ऐसी थी।' इसमें एक ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर बड़ा सा मैप लिए हुए दिखते हैं।

 

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स यहां पढ़ें …

PREV

Recommended Stories

विदाउट हेलमेट शख्स का क्यों कुछ नहीं कर पाई यातायात पुलिस, स्टील बर्ड कंपनी ने दिया बड़ा ऑफर
कर्मचारी ने भेजा रोमांटिक छुट्टी का ईमेल, बॉस ने दिया उतना ही जोरदार जवाब-पढ़ें...