
नई दिल्ली। महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने एक दिव्यांग का वीडियो अपने ट्वीटर हैंडल से शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने उस दिव्यांग को लास्ट माइल डिलीवरी के लिए बिजनेस एसोसिएट का जॉब ऑफर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दिव्यांग फर्राटे से दिल्ली (Delhi) की सड़क पर जुगाड़ रिक्शा दौड़ा रहा है। कार सवार युवकों ने उसका वीडियो बनाया है। इसके साथ ही दिव्यांग से बातचीत भी की है। हाथ और पैर नहीं होने के बाद भी दिव्यांग मॉडिफाइड रिक्शा चला रहा था। उसने रिक्शा कैसे कंट्रोल करते हैं यह भी दिखाया।
पांच साल से चला रहा रिक्शा
दिव्यांग ने बताया कि उसके रिक्शा में स्कूटर का इंजन लगा है। हाथ नहीं होने पर भी वह वह रिक्शा के हैंडल को बड़ी आसानी से मोड़कर दिखा रहा है। उसने यह भी बताया कि एक्सीलेटर कैसे देता है और ब्रेक कैसे लगाता है। हैंडल के बगल में एक स्विच लगा है, जिसे दबाने पर गाड़ी स्टार्ट हो जाती है। कार सवार युवकों से दिव्यांग ने कहा कि वह पांच साल से यह रिक्शा चला रहा है। परिवार की जिम्मेदारी उसपर है। पत्नी, दो बच्चे और पिता हैं।
दिव्यांग की तलाश में जुटी आनंद महिंद्रा की टीम
आनंद महिंद्रा ने वीडियो शेयर कहते हुए लिखा कि यह आज मेरी टाइमलाइन पर मिला। नहीं पता कि यह कितना पुराना है या कहां का है, लेकिन मैं इस सज्जन से चकित हूं। जिसने न केवल अपनी अक्षमताओं का सामना किया है, बल्कि उसके पास जो कुछ है उसके लिए आभारी है।
आनंद महिंद्रा के ट्वीट पर जवाब देते हुए एक शख्स ने कहा है कि उसने इस दिव्यांग को दक्षिणी दिल्ली के महरौली के आसपास देखा है, लेकिन इसके सही ठिकाने के बारे में नहीं पता है। आनंद महिंद्रा की टीम अब इस दिव्यांग की तलाश में जुटी है।
ये भी पढ़ें
चीन में राजदूत रहे Vikram Misri बने डिप्टी NSA, अजीत डोभाल की टीम में करेंगे काम
लद्दाख में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर पैमाने पर 5.0 मापी गई तीव्रता
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News