आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर शेयर की ऐसी पोस्ट.. यूजर्स ने लिए मजे, एक बोला- आप अच्छा मजाक करते हैं

महिंद्रा एंड महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट पोस्ट किया है, जो खूब वायरल हो रहा है। वहीं, यूजर्स ने उनकी पोस्ट को मजाकिया करार देते हुए फनी कमेंट्स किए हैं। 

मुंबई। हमें अक्सर यह कहा जाता है कि आप अगर चाहते हैं कि कोई चीज सही हो, तो उसे खुद से करें। महिंद्रा एंड महिंद्रा समूह के प्रमुख और उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें डेथ सर्टिफिकेट के लिए आपसे पूछा जाता है। इसके कैप्शन में लिखा है, अगर आप खुद के लिए या फिर दूसरे के लिए दस्तावेज प्राप्त करना चाहते हैं। 

आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर प्रेरक या मजेदार फोटो और वीडियो ट्विटर पर पोस्ट करते रहते हैं। यही नहीं, उनकी हाजिर जवाबी के भी सभी कायल रहते हैं। इसकी हर कोई तारीफ भी करता है। उन्होंने इस पोस्ट के साथ कैप्शन भी लिखा है, इसलिए हम अकेली ऐसी संस्कृति नहीं हैं, जो बाद के जीवन में भरोसा करती है..। 

Latest Videos

 

 

उन्होंने ट्विटर पर जो स्क्रीनशॉट शेयर किया है वह वेबपेज संयुक्त राज्य अमरीका में उत्तरी कैरोलिना के मेक्लेनबर्ग काउंटी का है। आनंद महिंद्रा की ओर से शेयर किए गए इस पोस्ट और इस पर लिखे कैप्शन को लेकर तमाम यूजर्स ने उनकी तारीफ की है। वहीं, कुछ लोगों ने इस पर मजाक भी किया है। एक यूजर ने लिखा, मजाक मत किजिए, कभी-कभी मैं काफी मरा हुआ महसूस करके उठता हूं। यही वह जगह है जहां फॉर्म काम आता है। एक अन्य यूजर ने लिखा, मैं इस फॉर्म को अधिकारियों को भेजता हूं और वे मुझे आयकर सूची से हटा देते हैं। 

उनकी इस पोस्ट को करीब साढ़े बारह हजार यूजर्स ने पसंद किया है, जबकि 13 सौ से अधिक यूजर्स ने रीट्वीट किया है। वहीं, कई यूजर्स ने इस पर मजेदार कमेंट भी किए हैं। एक यूजर ने कमेंट में लिखा, हर आत्मा को डेथ सर्टिफिकेट की जरूरत होती है, जिससे वह दूसरे लोक में जा सके। 

हटके में खबरें और भी हैं..

बेटे-बहू के साथ मां भी गई हनीमून पर.. लौटने पर पत्नी ने किया चौंकाने वाला खुलासा 

Job मांगने गया था 'एलियन', कंपनी से मिला ऐसा जवाब... बोला- अब क्या करूं

अरविंद केजरीवाल को राजनीति करते दस साल पहले पूरे हो गए, 10 फोटो में देखिए उनके पुराने रंग-ढंग 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'हमारा संघर्ष कोई महसूस नहीं कर सकता', किन्नर अखाड़े से जुड़ी अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
भूकंप आपदा के बाद PM मोदी ने कैसे बदल दी गुजरात की तकदीर?
महाकुंभ 2025: ना बिजली-ना पानी...व्यवस्था देख बाबा का दिमाग खराब, कहा- योगी के स्वागत में सब बिजी
महाकुंभ 2025: जब कुर्सी छोड़ बाबा के पास जमीन पर बैठ गए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...