आनंद महिंद्रा ने 47 साल पहले स्पेन में खींची थी फोटो, सोशल मीडिया पर अब हो रही वायरल, जानिए क्यों

Published : Aug 14, 2022, 11:23 AM IST
आनंद महिंद्रा ने 47 साल पहले स्पेन में खींची थी फोटो, सोशल मीडिया पर अब हो रही वायरल, जानिए क्यों

सार

आनंद महिंद्रा ने करीब 47 साल पहले एक तस्वीर खींची थी, जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। देखते ही देखते यह तस्वीर वायरल हो गई। हालांकि, उन्होंने बताया कि इस समय यह तस्वीर शेयर करने का मकसद 5जी नेटवर्क से जुड़ा है। 

मुंबई। मशहूर उद्योगपति और महिंद्रा एंड महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। वह अक्सर प्रेरणादायक, मजाकिया या फिर हैरान कर देने वाली पोस्ट, वीडियो और फोटो शेयर करते रहते हैं, जिस पर उनके फॉलोअर्स अपनी प्रतिक्रियाएं देते हैं। कुछ ही देर में उनके पोस्ट वायरल भी हो जाते हैं। ऐसी एक पोस्ट आनंद महिंद्रा ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर शेयर की है, जो न सिर्फ वायरल हो गई है बल्कि, यूजर्स वर्षों पहले उनकी एक खास काबिलियत की तारीफ भी खूब कर रहे हैं। 

दरअसल, आनंद महिंद्रा ने जो पोस्ट ट्विटर पर शेयर की है, वह एक तस्वीर है। इसे उन्होंने 47 साल पहले 13 अगस्त को खींची थी। ब्लैक एंड व्हाइट यह तस्वीर स्पेन की है, जिसमें कुछ लोग अलग-अलग जगहों पर खड़े होकर बात कर रहे हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने मजेदार कैप्शन भी लिखा। इस तस्वीर को लेकर यूजर्स ने अलग-अलग तरह से रिएक्शन दिए हैं। 

 

 

ट्विटर पर पोस्ट की गई इस फोटो के बारे में आनंद महिंद्रा ने बताया कि तस्वीर उन्होंने 13 अगस्त 1975 में स्पेन के टोलेडो में खींची थी। उन्होंने बताया कि जब वे स्पेन में स्टूडेंट फोटोग्रॉफी प्रोजेक्ट कर रहे थे, तब इसे क्लिक किया था। यह तस्वीर इस समय इसलिए याद आई, क्योंकि दुनियाभर में अब 5जी  नेटवर्क आ चुका है और शानदार संचार नेटवर्क के आने के बाद से अब शब्दों के जरिए इनके प्रचार होंगे और लोग इससे जुड़ेंगे। ब्लैक एंड व्हाइट इस फोटो में देखा जा सकता है कि लोग अलग-अलग जगहों पर खड़े हैं और बिना अगल-बगल ध्यान दिए एकदूसरे से बातें करने में मशगूल हैं। 

प्रचार के बेहतर और विश्वसनीय तरीके वर्ड ऑफ माऊथ 
इस फोटो को यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं। 24 घंटे से भी कम समय में करीब 42 सौ यूजर्स ने इसे पसंद किया है। कई यूजर्स ने इसे रीट्वीट किया और कुछ ने कमेंट भी किया। एक यूजर ने लिखा, अच्छी फोटो है सर। बेहद दिलचस्प। दूसरे यूजर ने लिखा, बिल्कुल सर, वर्ड ऑफ माऊथ प्रचार का सबसे सरल, बेहतर और विश्वसनीय तरीका है। कुछ यूजर्स ने इमोजी और जीआईएफ के जरिए अपने रिएक्शन इस पोस्ट पर शेयर किए हैं। 

हटके में खबरें और भी हैं..

Paytm के CEO विजयशेखर शर्मा ने कक्षा 10 में लिखी थी कविता, ट्विटर पर पोस्ट किया तो लोगों से मिले ऐसे रिएक्शन 

गुब्बारा बेचने वाले बच्चे और कुत्ते के बीच प्यार वाला वीडियो देखिए.. आप मुस्कुराएंगे और शायद रोएं भी 

ये नर्क की बिल्ली नहीं.. उससे भी बुरी चीज है, वायरल हो रहा खौफनाक वीडियो देखिए सब समझ जाएंगे

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

मासूम जान का भी ख्याल ना आया! स्पोर्ट्स कार पर बच्चे के साथ स्टंट-WATCH VIDEO
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय ड्राइवर ने सिर्फ 10 घंटे में की गजब की कमाई, खुद बताया-WATCH