पेंसिल विवाद में थाने पहुंचे स्कूली बच्चे, कहा- दर्ज करें केस, Police ने ऐसे सुलझाया मामला

आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में पेंसिल विवाद के हल के लिए स्कूली बच्चे थाने पहुंच गए। पुलिस अधिकारी ने बच्चों के बीच सुलह कराया।

Asianet News Hindi | Published : Nov 26, 2021 7:00 PM IST

कुरनूल। आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में स्कूली बच्चों के बीच पेंसिल विवाद (Pencil Dispute) का अनोखा मामला सामने आया है। यहां कुछ बच्चे थाना पहुंचे थे। एक बच्चे ने अपने साथी के खिलाफ पेंसिल नहीं लौटाने के चलते केस दर्ज करने की मांग की। थाने में मौजूद पुलिस अधिकारी ने बच्चों का विवाद सुलझाया।

आंध्र प्रदेश पुलिस (Andhra Pradesh police) ने इस मामले से जुड़ा वीडियो ट्वीटर पर पोस्ट किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा पेंसिल वापस पाने के लिए पुलिस का दरवाजा खटखटाता है। घटना कुरनूल (Kurnool) जिले की है। यहां बच्चों का एक समूह थाना पहुंचा था। 

Latest Videos

 

बच्चे ने की केस दर्ज करने की मांग
एक बच्चे ने अपने साथ पढ़ने वाले दूसरे बच्चे के खिलाफ पेंसिल लेने और वापस नहीं देने की शिकायत की। जिस बच्चे पर आरोप लगाया गया वह भी थाना आया था। पुलिस अधिकारी ने उस बच्चे से भी बात की। इस दौरान अधिकारी ने आरोप लगा रहे बच्चे से पूछा कि इस मामले में क्या कार्रवाई चाहते हो। इस पर बच्चे ने कहा कि पेंसिल लेने वाले के खिलाफ केस दर्ज किया जाए। 

दोनों बच्चे पुलिस के सामने अपना पक्ष रख रहे थे तब पीछे मौजूद उनके साथी हंस रहे थे। दोनों बच्चों की दलील सुनने के बाद पुलिस अधिकारी ने उनके बीच सुलह कराने की कोशिश की। आरोप लगा रहा बच्चा इतनी आसानी से मामले के हल के लिए तैयार नहीं था। उसकी मांग थी कि कम से कम आरोपी की मां को बुलाया जाए। हालांकि काफी कोशिश के बाद पुलिस अधिकारी दोनों बच्चों के बीच सुलह कराने में सफल हुए। इसके बाद थाने में दोनों बच्चों ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया और खुशी-खुशी मुस्कुराते हुए लौट गए। 

ये भी पढ़ें

Haryana: पुलिसवालों ने बंगाल की दो लड़कियों से किया रेप, रात को कमरे से उठाकर ले गए थे होटल

Prayagraj: सरकारी संरक्षण में दलितों के साथ हुआ नरसंहार: प्रियंका गांधी

Lalu Yadav की अचानक तबीयत बिगड़ी, दिल्ली AIIMS में कराया गया भर्ती..दो दिन पहले दिखा था गजब अंदाज
 

Share this article
click me!

Latest Videos

UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों