दिल्ली मेट्रो का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में लड़कों का गुट मेट्रो के दरवाजे पर खड़े होकर उसे बंद नहीं होने दे रहा है। यह वीडियो शेयर कर लिखा गया कि इन लोगों की वजह से ही दिल्ली मेट्रो लेट होती है।
Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो के वीडियो अक्सर इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं। हालांकि इस बार मेट्रो में कुछ लड़कों का कारनामा सोशल मीडिया पर चर्चाओं में बना हुआ है। इस वीडियो में लड़के मौज-मस्ती के चक्कर में मेट्रो कोच का दरवाजा बंद नहीं होने देते हैं। ऐसा कर के वह जमकर हंसते हुए भी दिखाई पड़ते हैं।
इस वीडियो को ट्विटर पर साझा कर मेट्रो से एक्शन की मांग की गई। बताया गया कि मेट्रो करोलबाग स्टेशन पर खड़ी थी और उसी समय यह हरकत मेट्रो में सवार लड़कों के द्वारा की गई। जब मेट्रो का दरवाजा खुलता तो लड़के जमकर हंसते। उन्हें बिल्कुल भी महसूस नहीं हो रहा था कि वह अपनी मौज-मस्ती के चक्कर में क्या गलती कर रहे हैं।