भारतीय रेलवे के वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं। इसी कड़ी में सामने आए नए वीडियो में सेना के जवान, पुलिसकर्मी और रेलवे स्टाफ ट्रेन में धक्का लगाते नजर आ रहे हैं। हालांकि इस वीडियो का सच कुछ और ही है।
Railway Viral Video: भारतीय रेलवे के अजीबो-गरीब वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं। इस बीच एक और वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ लोग ट्रेन को धक्का लगाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में सेना के जवानों के साथ पुलिसकर्मी और रेलवे स्टाफ भी नजर आ रहा है। जैसे ही ट्रेन धीरे-धीरे चलने लगती है वैसे ही सभी लोग खुश हो जाते हैं। हालांंकि जब इस वायरल वीडियो की पुष्टि की गई तो कुछ और ही सच सामने आया।
घटना को लेकर फैक्ट चैक के बाद पता लगा कि वायरल हो रहा वीडियो फलकनुमा एक्सप्रेस ट्रेन का है। ट्रेन में आग की सूचना के बाद रेलवे ने दूसरे इंजन की व्यवस्था की और इस बीच जवानों और अन्य यात्रियों ने इंजन का इंतजार न करते हुए ट्रेन के हिस्से को धक्का मारकर अलग कर दिया।
(नोट- इस वायरल हो रहे इस वीडियो की पुष्टि एशियानेट न्यूज हिंदी नहीं करता है।)