बिहार के अररिया में घरवालों की मर्जी के खिलाफ लव मैरिज करने पर जमकर हंगामा देखने को मिला। यहां बाइक पर ही युवती को किडनैप कर परिजन उसे घर ले आए। इस बीच ससुर का हाथ भी तोड़ दिया गया।
अररिया: बिहार के अररिया के बथनाहा में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया। यहां प्रेम विवाह करने के बाद जब लड़की के घरवालों ने जो कुछ किया उसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो को देखकर फिल्म की शूटिंग को याद कर रहे हैं।
युवती के परिजन उसके घर का पता लगाकर जबरदस्ती उसे बाइक पर लेकर फरार हो गए। इस मामले में लड़की के ससुर के द्वारा ऑनर किलिंग की आशंका जताते हुए बथनाहा थाने में आवेदन दिया है। इसी के साथ मामले में मदद की गुहार लगाई गई। वहीं पुलिस ने इस मामले में तत्काल एक्शन लेते हुए युवती को बरामद कर लिया है। इस बीच युवती के परिजनों ने लड़के के पिता के साथ मारपीट कर उसका हाथ भी तोड़ दिया है। जानकारी के अनुसार इस घटना में सामाजिक स्तर पर पंचायत भी हुई थी। श्यामनगर चौक में पंचायत के मुखिया मनोरंजन कुमार के कार्यालय पर युवक के पिता को बुलाकर उसके साथ गाली-गलौज भी की गई थी। यहीं पर बाएं हाथ को लाठी से मारते-मारते तोड़ दिया गया था।