अर्जेंटीना के बेनाविदेज के रहने वाले व्यक्ति ने सर्जरी पर करीब 8 लाख रुपए खर्च कर दिए। इसकी शुरुआत तब हुई, जब किसी ने बताया कि वह रिकी मार्टिन की तरह दिखते हैं।
अर्जेंटीना. एक व्यक्ति ने अपने फेवरेट सिंगर की तरह दिखने के लिए 30 बार ऑपरेशन करवाया। फ्रांसिस्को मारियानो जेवियर इबनेज़ ने पिछले सात सालों में खुद को रिकी मार्टिन की तरह दिखने की कोशिश की। लैटिन पॉप गॉड रिकी मार्टिन की तरह दिखने की सनक सवार थी। फ्रांसिस्को मारियानो जेवियर इबनेज ने माना कि प्यूर्टो रिकान सिंगर की तरह दिखने के चक्कर में उसे कॉस्मेटिक सर्जरी की लत लग गई है।
करीब 8 लाख रुपए खर्च कर दिए
अर्जेंटीना के बेनाविदेज के रहने वाले व्यक्ति ने सर्जरी पर करीब 8 लाख रुपए खर्च कर दिए। इसकी शुरुआत तब हुई, जब किसी ने बताया कि वह रिकी मार्टिन की तरह दिखते हैं। इसके बाद तो मानो उनपर वैसा ही दिखने का भूत सवार हो गया। हालांकि उन्होंने आगे चलकर कहा, मुझे लगता है कि आपकी जिंदगी में किसी बिंदु पर लत पैदा होती है। फिर कुछ न कुछ खराब होता है।
फ्रांसिस्को ने कहा, जब मैंने ऑपरेशन कराना शुरू किया तो मुझे पता था कि चीजें हाथ से निकल रही हैं। कुछ चीजें मेरे लिए ठीक नहीं थीं। उन्होंने बताया कि 12 साल की उम्र में वे बहुत मोटे थे। उन्होंने बड़ी मुश्किल से अपना मोटापा भी कम किया था। उन्होंने कहा कि बचपन में पिता उनके साथ हिंसा करते थे। ये उसी की प्रतिक्रिया थी। फ्रांसिस्कों ने कहा, मैं बहुत खाता था। मुझे लगता था कि मोटा होने से फायदा है। कोई मारेगा तो फैट बचा लेगा। हालांकि आज फ्रांसिस्को एक ऑन्कोलॉजिकल कोच है।
अपनी कॉस्मेटिक सर्जरी की लत के बारे में बोलते हुए फ्रांसिस्को ने कहा, यह बहुत समय पहले शुरू हुआ था, जब उन्हें बताया गया कि वे रिकी मार्टिन की तरह दिखते हैं। उन्होंने कहा, मैंने इसे एक मजाक के रूप में लिया। लेकिन मैंने खुद में कुछ बदलाव लाना शुरू कर दिया। इसके बाद सर्जरी कराने लगा।
ये भी पढ़ें..
Covid का नया लक्षण आया सामने, पेट दर्द होने पर टेस्ट कराया तो संक्रमित निकला व्यक्ति
पत्नी को पहले पेट्रोल में डुबोया फिर लगा दी आग, 3 बच्चों के पिता ने दर्दनाक तरीके से दी मौत
मॉडल की मौत: रिवरबोट ट्रिप में हुई गायब, अगले दिन ऐसी हालत में मिली लाश, देखने वाले रह गए दंग
पेट में नहीं बल्कि लिवर में पल रहा बच्चा, ऐसा केस देख डॉक्टर रह गए दंग, बताई इसके पीछे की वजह?