OMG! मकान मालिक ने खोला किराएदार का फ्रीजर, अंदर का नजारा देख कांप गया वो

Published : Apr 16, 2022, 06:56 PM IST
OMG! मकान मालिक ने खोला किराएदार का फ्रीजर, अंदर का नजारा देख कांप गया वो

सार

एक शख्स ने अपने फ्रीजर में 183 जीव-जंतुओं के अवशेष छिपा रखे थे। पुलिस ने ये अवशेष एक महिला की शिकायत के बाद बरामद किए हैं। पुलिस का दावा है कि आरोपी महिला के घर में किराए पर रह रहा था। आरोपी शख्स को गिरफ्तार उसके खिलाफ पशु क्रूरता की धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

नई दिल्ली।  अमरीका के एरिजोना (Arizona) से एक हैरान करने वाली खबर  (Weird News) सामने आ रही है। यहां एक मकान मालिक ने अपना घर किराएदार को दिया था। एक दिन उसने किराएदार का फ्रीजर खोला तो अंदर चौंकाने वाला नजारा दिखा। इसके बाद मकान मालिक ने तुरंत पुलिस को फोन करके बुलाया। 

दरअसल, पुलिस को जांच में फ्रीजर के अंदर से 183 जीव-जंतुओं के अवशेष मिले हैं। हालांकि, पुलिस का यह भी दावा है कि इनमें कुछ जीव जंतु जिंदा थे और बर्फ में जम गए थे। पुलिस ने 43 साल के किराएदार  माइकल पैट्रिक टरलैंड (Michael Patrick Turland) को गिरफ्तार कर लिया है। दिलचस्प यह है कि टरलैंड ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है, मगर अभी  तक इस बात का खुलासा नहीं किया है कि उसे ये जीव-जंतु कहां से मिले और उन्हें किस काम की वजह से फ्रीजर में रखा गया था। 

जीव-जंतुओं को जिंदा रखा गया, मगर फ्रीजर में जमने से मौत हो गई 
बहरहाल, पुलिस ने टरलैंड पर पशु क्रूरता का मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है और आगे की जांच की जा रही है। एरिजोना पुलिस डिपार्टमेंट के अधिकारियों के अनुसार, ऐसा लग रहा है कि इनमें कुछ जीव-जंतुओं को जिंदा ही फ्रीजर के अंदर रखा गया था। इसमें कुछ जानवरों की बर्फ में जमने से मौत हो गई थी। फ्रीजर के अंदर से जिन जानवरों के अवशेष मिले हैं, उनमें कुत्ते, सांप, छिपकली, कछुए, चूहे और  खरगोश आदि शामिल हैं। 

मकान मालिक की पत्नी ने की थी पुलिस से शिकायत
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मोहवे काउंटी के अफसरों ने एनिमल प्रोटेक्शन ऑफिसर्स के साथ मिलकर एक घर के फ्रीजर की जांच की थी। यह जांच उन्होंने घर की मालकिन की शिकायत के बाद की थी। यह मामला बीते 3 अप्रैल का है। जांच में मिला कि गैरेज के अंदर एक फ्रीजर रखा है, जिसमें 183 जीव-जंतुओं के अवशेष रखे गए थे। महिला ने अपनी शिकायत में यह भी कहा कि उसने आरोपी को प्रजनन के लिए सांप दिए थे, मगर उसने वापस करने के बजाय सभी सांप रख लिए। 

हटके में खबरें और भी हैं..

टीना की दूसरी शादी के बीच पहले पति भी चर्चा में आए, लड़कियां बोलीं- मुझे शादी कर लो प्लीज

ससुर-बहू के बीच तू-तू मैं-मैं के बाद जो हुआ उसने दोनों की जिंदगी में तूफान ला दिया

नाग की मौत का बदला लेने के लिए नागिन ने युवक को सात बार डसा, हर बार बच गया, मगर अब..

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

मासूम जान का भी ख्याल ना आया! स्पोर्ट्स कार पर बच्चे के साथ स्टंट-WATCH VIDEO
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय ड्राइवर ने सिर्फ 10 घंटे में की गजब की कमाई, खुद बताया-WATCH