
ट्रेंडिंग डेस्क। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई तकनीक दुनियाभर में तेजी से बढ़ रही है। बहुत सी जगह, खासकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसका तेजी से उपयोग हो रहा है। आपने क्या देखा, क्या देखना चाहते है, किस चीज पर रूके और किसे इग्नोर कर दिया, यह सब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए कंपनियां आपके बिना बताए समझ जा रही हैं और आपको वहीं चीजें परोसी भी जा रही हैं।
यही नहीं, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) विभिन्न क्षेत्रों में क्या कर सकता है, इस पर भी काम चल रहा है। इलाज हो या शिक्षा, गेम हो, कंस्ट्रक्शन हो, प्रोडक्शन हो या फिर इनोवेशन हर चीज में एक्सपर्ट इसकी मदद ले रहे हैं। हाल ही में, कई सोशल मीडिया यूजर्स एआई से बनाई गई कलाकृति की तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं। ये सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर यूजर्स की ओर से दिए गए संकेतों पर आधारित हैं।
इनमें से कुछ तस्वीरें जहां बेहद शानदार हैं, वहीं एक ऐसी तस्वीर भी सामने आई, जो काफी भयावह है। एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर एआई के जरिए बनाई गई कलाकृति का एक वीडियो पोस्ट किया है, जो मानव विकास के विभिन्न चरणों को दिखाता है। साथ ही, यह भविष्यवाणी भी करता है कि क्या हो रहा है और आगे क्या होता दिख रहा है। इस वीडियो ने इंटरनेट यूजर्स को हैरान करने के साथ-साथ डरा भी दिया है।
इंसानों पर हावी हो रही तकनीक
39 सेकेंड की इस वायरल वीडियो क्लिप को ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर किया गया है। यह एक बंदर से शुरू होता है और विभिन्न चरणों में देखा जा सकता है कि कैसे आधुनिक समय के इंसान विकसित हुए। कुछ समय बाद, वीडियो एक डार्क मोड में आता है और दिखाता है कि तकनीक कैसे इंसानों पर हावी हो रही है। मोबाइल फोन रखने वाले आदमी से लेकर इंसानों तक पहले साइबरबॉर्ग और रोबोट में बदलने से लेकर अंत में सुपर कंप्यूटर तक में कैसे तब्दील हो गए।
यूजर ने लिखा- अब इंसान बनना मुश्किल
बदलाव के दौरान कई आकृतियां एलियन जैसी और फिर मशीनों जैसी, जिसमें केबलों से घिरी हुई दिखाई दे रही हैं। वीडियो पहली बार दो हफ्ते पहले इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था, जहां इसे फैबियो कम्पेरेली ने अपने अकाउंट से पोस्ट किया। इसके बाद से यह लगातार वायरल हो रहा है। ट्विटर पर वीडियो को लगभग 50 लाख बार देखा गया, जबकि डेढ़ लाख से अधिक यूजर्स ने इसे पसंद किया है। एक यूजर ने लिखा, ओह देखो तो, यह कैसे शैतान में बदल रहा है। एक अन्य यूजर ने लिखा, क्या कोई बता सकता है कि एआई हमारे भविष्य को लेकर क्या सोच रहा है। वहीं, एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर कहा, मुझे लगता है अब इंसान बनना बहुत मुश्किल है। दिलचस्प यह है कि एआई जेनरेटेड इस कलाकृति में शामिल कुछ हस्तियां एलोन मस्क, कैमरन डियाज, क्रिस हेम्सवर्थ और एमिनेम से मिलती जुलती दिख रही हैं।
वो 16 देश जहां बुर्का नहीं पहन सकतीं महिलाएं, वो 5 देश जहां नहीं पहना तो मिलेगी सजा
क्या है हिजाब, नकाब, बुर्का, अल-अमीरा और दुपट्टा, कैसे हैं एक दूसरे से अलग, पढ़िए डिटेल स्टोरी
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News