
ट्रेंडिंग डेस्क: फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की शानदार परफॉर्मेंस के बाद फैंस के बीच उनकी दिवानगी और बढ़ गई है और रिलीज के 13 दिन बाद भी यह फिल्म लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। फिल्म में आलिया की दमदार एक्टिंग से लेकर दिलकश गानों तक हर चीज की तारीफ हो रही है। इस बीच सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हुई एक क्लिप में, एक कलाकार ने पनीर के एक टुकड़े पर आलिया के चरित्र गंगूबाई को उकेरा। आइए आपको भी दिखाते हैं, इस आर्टिस्ट की शानदार कलाकारी...
वायरल हो रहे इस वीडियो को प्रफुल जैन के नाम से बने एक इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया गया है। छोटी क्लिप में, प्रफुल को एक तेज चाकू से पनीर के एक टुकड़े पर गंगूबाई को तराशते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने बड़ी खूबसूरती से आलिया का एक सुंदर चित्र उकेरा और इसे प्रकट करने के लिए डार्क सोया सॉस को इसके ऊपर डाला। प्रफुल्ल के कौशल को देख सोशल मीडिया पर उनकी बहुत सरहाना की जा रही है।
इसे भी पढ़ें- Alia Bhatt की Gangubai Kathiwadi को मिली 100 करोड़ क्लब में एंट्री, दो हफ्तों में ऐसा रहा कलेक्शन
Alia Bhatt से नहीं उतर रहा व्हाइट का खुमार, Womens Day पर 'गंगूबाई' का दिखा ग्लैमरस अवतार
वीडियो शेयर कर प्रफुल ने लिखा- 'पनीर पर @aliabhatt को गंगूबाई बनाने की मेरी कोशिश। कला का यह रूप वास्तव में चुनौतीपूर्ण है, लेकिन मुझे इसे बनाने में मजा आता है, खासकर जब घर पर पनीर बनने वाला होता है।' उन्होंने ये भी बताया कि पनीर बर्बाद नहीं हुआ था, इसका उपयोग खाने में किया गया। ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद वीडियो को करीब 6 लाख बार देखा जा चुका है। एक यूजर ने कहा, 'हमेशा की तरह शानदार काम। एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, 'वाह, शानदार।'
बता दें कि आलिया भट्ट स्टारर गंगूबाई काठियावाड़ी 25 फरवरी को रिलीज हुई। फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली (sanjay leela bhansali) ने किया है। करीब 2 हफ्ते बाद यह 100 करोड़ क्लब तक पहुंच गई है। गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म हुसैन जैदी की किताब के एक चैप्टर माफिया क्वींस ऑफ मुंबई पर आधारित है। असल जिंदगी में जिस महिला के किरदार को आलिया निभा रही हैं उनका नाम गंगूबाई कोठेवाली था। गंगूबाई 60 के दशक में मुंबई माफिया का बड़ा नाम थीं। बताया जाता है कि उनके पति ने महज 500 रुपए के लिए उन्हें बेच दिया था। इसके बाद से ही वे वेश्यावृत्ति में लिप्त हो गईं थीं। इस दौरान उन्होंने मजबूर लड़कियों के लिए भी बहुत काम किए।
इसे भी पढ़ें- साड़ी पहन लड़कियों को मात देते हैं यह देसी बॉयज, देखें उनका कातिलाना अंदाज
दूल्हे की बात सुनकर भड़के यूजर्स, कहा- सरकारी नौकरी वाले की इतनी घटिया मानसिकता, वीडियो वायरल
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News