सार

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiwadi) बॉक्स ऑफिस पर धीरे-धीरे ही सही लेकिन 100 करोड़ क्लब तक पहुंच गई है। फिल्म 25 फरवरी को रिलीज हुई और करीब 2 हफ्ते बाद यह 100 करोड़ क्लब तक पहुंच पाई। 

मुंबई। आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiwadi) बॉक्स ऑफिस पर धीरे-धीरे ही सही लेकिन 100 करोड़ क्लब तक पहुंच गई है। फिल्म 25 फरवरी को रिलीज हुई और करीब 2 हफ्ते बाद यह 100 करोड़ क्लब तक पहुंच पाई। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, गंगूबाई काठियावाड़ी ने बुधवार यानी 9 मार्च को को सेंचुरी बना ली है। पोस्ट पैनडेमिक 100 करोड़ का कलेक्शन करने वाली ये चौथी फिल्म है। इससे पहले सूर्यवंशी, पुष्पा हिंदी, 83 के नाम ये रिकॉर्ड है। 

तरण आदर्श ने अपने ट्वीट में बताया कि दूसरे हफ्ते 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiwadi) ने शुक्रवार को 5.01 cr, शनिवार को 8.20 cr, रविवार को 10.08 cr, सोमवार को 3.41 cr, मंगलवार को 4.01 cr का कलेक्शन किया। इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई मंगलवार तक 99.64 करोड़ हो गई थी। फिल्म को क्रिटिक्स की तारीफ मिलने के साथ ही माउथ पब्लिसिटी का भी फायदा मिला है। हालांकि, अब इस शुक्रवार को आलिया की गंगूबाई काठियावाड़ी को दो बड़ी फिल्मों 'द कश्मीर फाइल्स' और प्रभास की राधे श्याम से कड़ा मुकाबला करना होगा। ये दोनों फिल्में 11 मार्च को रिलीज हो रही हैं। 

160 करोड़ के बजट में बनी है Gangubai Kathiawadi : 
बता दें कि गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiwadi) का बजट करीब 160 करोड़ रुपए है, लेकिन फिल्म रिलीज के 13 दिन बाद तक महज 100 करोड़ रुपए ही कमा पाई है। बता दें कि इस फिल्म में बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट के साथ-साथ अजय देवगन भी लीड रोल में नजर आ रहे हैं। वैसे, कोरोना महामारी के दौर की यह तीसरी हाइएस्ट ओपनिंग हिंदी फिल्म है। इससे पहले अक्षय कुमार की सूर्यवंशी ने पहले दिन 26.29 करोड़ और रणवीर सिंह की 83 ने 12.64 करोड़ की कमाई की थी।

60 के दशक में मुंबई माफिया का बड़ा नाम थी गंगूबाई : 
बता दें कि गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) फिल्म हुसैन जैदी की किताब के एक चैप्टर माफिया क्वींस ऑफ मुंबई पर आधारित है। असल जिंदगी में जिस महिला के किरदार को आलिया निभा रही हैं उनका नाम गंगूबाई कोठेवाली था। एक समय पर गंगूबाई (Gangubai) के संपर्क मुंबई अंडरवर्ल्ड डॉन और राजनेताओं से थे। गंगूबाई 60 के दशक में मुंबई माफिया का बड़ा नाम थीं। बताया जाता है कि उन्हें पति ने महज 500 रुपए के लिए बेच दिया था। इसके बाद से ही वे वेश्यावृत्ति में लिप्त हो गईं थीं। इस दौरान उन्होंने मजबूर लड़कियों के लिए भी बहुत काम किए। 

ये भी पढ़ें :
हर 'खान' नहीं देता हिट की गारंटी, इन 3 को छोड़ सुपरफ्लॉप रहे ये हीरो, कुछ खो गए गुमनामी के अंधेरे में

शादी के बाद पहली रात को क्या हुआ, Bhagyashree के पति ने सबके सामने खोला राज, ऐसे किया पत्नी ने रिएक्ट

Womens Day 2022: Karishma Kapoor से Shweta Tiwari, मां के साथ ही पिता का फर्ज भी निभा रहीं ये 10 एक्ट्रेस 

Womens Day 2022: सैफ अली खान की बेटी से Janhvi Kapoor तक, अपनी कातिलाना अदाओं से करती है बोल्ड

Womens Day 2022: कोई हुई परिवार के खिलाफ, किसी ने इंसाफ के लिए उठाई बंदूक, जब हीरोइनों का दिखा खौफनाक रूप