'अपनी मिल्ली हमीयत और ताकत बनाए रखें वरना हमारी मस्जिदें छीन ली जाएंगी ' ओवैसी का भड़काऊ बयान वायरल

राम मंदिर उद्घाटन की तैयारियों तेजी से चल रही हैं। 22 जनवरी को मंदिर  का उद्घाटन होना है। इस बीच असददु्दीन ओवैसी का राम मंदिर पर एक भड़काऊ बयान फिर वायरल हुआ है।  

अयोध्या। अयोध्या नगरी सज रही है। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम की तैयारी हो रही है। राम मंदिर निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन होना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए मुख्य यजमान बनाया गया है। इस बीच राम मंदिर निर्माण को लेकर फिर एक भड़काऊ बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

ओवैसी ने अपने बयान में कहीं ये बातें
एआईएमआईएम के प्रमुख मोहम्मद असदुद्दीन ओवैसी का एक भड़काऊ बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस बयान में वह मुस्लिम समुदाय के नौजवानों ने अपील कर रहे हैं कि वह अपनी मिल्ली हमीयत और ताकत को बरकरार रखें। नहीं तो उनकी सारी मस्जिदें उनसे छीन ली जाएंगी। ओवैसी के भड़काऊ बयान में यह भी कहा गया कि आप सभी देख रहे हैं कि हमारी मस्जिद को हमसे छीन लिया गया है। आज वहां पर क्या किया जा रहा है यह तो आप सभी को दिख रहा है। क्या ये सब देखकर आपके दिल में तकलीफ नहीं होती है। 

Latest Videos

पढ़ें अयोध्या राम मंदिर: जानिए कौन हैं अरुण योगीराज, गर्भगृह के लिए चुनी गई जिनकी तराशी मूर्ति - Watch Video

मस्जिदों को लेकर कही ये बातें
ओवैसी ने कहा कि जिस जगह पर हमने 500 साल तक कुरान एख करीम का जिक्र किया, आज वह जगह हमसे छीन ली गई है। क्या आप सब को नजर नहीं आ रहा है कि ऐसी ही तीन-चार और मस्जिदों को लकर भी साजिश चल रही है। दिल्ली की सुनहरी मस्जिद भी इसमें शामिल है। ये ताकतें तुम्हारे अंदर की मिल्ली गीरत को खत्म कर देना चाहती हैं। ये चाहते हैं कि वर्षों की मेहनत के बाद आज हमारा जो एक मुकाम बन पाया है वह खत्म कर दिया जाए। नौजवानों इन बातों पर गौर करने की जरूरत है।  

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Bihar Hajipur में गजब कारनामा! Male Teacher Pregnant, मिल गई Maternity Leave
Shimla Snowfall: शिमला में बर्फ ही बर्फ, नजारे ऐसे की चौंक जाएंगे आप #Shorts