दुनिया भर में मशहूर है ये आईकॉनिक रम, ओल्ड मॉन्क के नाम के पीछे छिपा है क्या राज

Published : Dec 31, 2023, 06:52 PM IST
old monk

सार

ओल्ड मॉन्क रम दुनिया भर में फेमस है। ओल्ड मॉन्क एक आईकॉनिक रम है। इतना फेमस ब्रांड होने के साथ ही इसके नाम के साथ कई सारी कहानियां जुड़ी हुई।

वायरल। ओल्ड मॉन्क बेहद लोकप्रिय रम है और सबसे खास है इसका नाम। ओल्ड मॉन्क नाम क्यों रखा गया इसके पीछे कई सारी कहानियां जुड़ी हुई हैं। यह दुनिया का सबसे फेमस ब्रांड है। ओल्ड मॉन्क का क्या मतलब है और इसका रम से क्या संबंध है यह हमेशा से चर्चा का विषय रहा है।

ओल्ड मॉन्क के बारे में मान्यता है कि यह नाम रम बनाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली लकड़ी के बैरल से लिया गया है। इन लकड़ी के बैरल को अक्सर पुराने मठों में रखा जाता था। इसीलिए इन रम का नाम ही  'ओल्ड मॉन्क' रख दिया गया था।

रम के स्वाद से लिया गया ओल्ड मॉन्क नाम
एक कहानी यह भी प्रचलित है कि ओल्ड मॉन्क का नाम रम के स्वाद से लिया गया है। ओल्ड मॉन्क में ऐसा टेस्ट आता है जो कि फल, मसालों और लकड़ी की वजह से आता है। इसको अक्सर 'बूढ़े व्यक्ति' के टेस्ट के साथ जोड़कर देखा जाता है, इसलिए इसे ओल्ड मॉन्क कहते हैं। यह बेहद रहस्यमयी है संबंध है जो रम पीने वालों को ओल्ड मॉन्क की तरफ आकर्षित करता है। 

पढ़ें 100 विमान, 18 टन खाना, शराब की बही नदियां, दुनिया की सबसे महंगी पार्टी जिसने ईरान की बदल दी तकदीर

भारत की सबसे पसंदीदा रम
कुछ साल पहले यह अफवाह उड़ी थी कि ओल्ड मॉन्क रम बनाने वाली कंपनी मोहन मीकिन लिमिटेड रम को बंद करने जा रही है। इससे लोगों में बेचैनी बढ़ गई। कुछ लोगों ने तो ओल्ड मॉन्क की बोतलों के स्टॉक खरीद कर रख लिए। ओल्ड मॉन्क भारत की सबसे पसंदीदा रम है।

स्वाद में बेजोड़
ओल्ड मॉन्क बेहतरीन रम है जो सालों से अपने बेजोड़ स्वाद के लिए जानी जाती है। अगर शराब के शौकीन है और कोई ऐसी ड्रिंक चाहते हैं जो आपको दूसरी दुनिया में ले जाए तो ओल्ड मॉन एक उम्दा च्वाइस होगी। ओल्ड मॉन्क रम  1954 में लॉन्च हुई थी और तब से लेकर आज तक इसके स्वाद में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 42.8 प्रतिशत अल्होकल होता है। भारत के अलावा 50 अन्य देशों में भी ओल्ड मॉन्क लोगों की पहली पसंद है। 

PREV

Recommended Stories

बेंगलुरु की भीड़ में विदेशी टूरिस्ट ने ऑटो के अंदर देखा अनोखा नजारा-Watch Video
Son v/s Wife: लाखों की डिमांड किसकी होगी पूरी, वायरल तस्वीर पर नेटीजन्स ने मानी हार