बांग्लादेश-अफगानिस्तान मैच के दौरान कैमरे पर खूब दिखी ये खूबसूरत युवती, जानिए कौन है वो हसीना

Published : Sep 04, 2022, 11:30 AM ISTUpdated : Sep 04, 2022, 11:44 AM IST
बांग्लादेश-अफगानिस्तान मैच के दौरान कैमरे पर खूब दिखी ये खूबसूरत युवती, जानिए कौन है वो हसीना

सार

दुबई में इन दिनों एशिया कप का आयोजन हो रहा है, जिसे देखने के लिए दुनियाभर के दर्शक वहां पहुंच रहे हैं। हाल ही में श्रीलंका-अफगानिस्तान के बीच क्रिकेट मैच हुआ, जिसमें एक लड़की पर सभी की निगाहें टिकी थीं। 

ट्रेंडिंग न्यूज। एशिया कप 2022 के आयोजन के दौरान दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पिछले दिनों अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले मैच में एक खूबसूरत हसीना ने खूब सुर्खियां बटोरी। मैच में टीवी कैमरा बार-बार उसे रिकॉर्ड कर रहा था। हाल यह था कि जितनी इस मैच को लेकर बात हो रही थी, उससे ज्यादा इस युवती की चर्चा हो रही थी। हर कोई जानना चाहता है कि ये मोहतरमा आखिर हैं कौन?

यह एक अफगानी युवती है, जिसका नाम वजमा अयूबी है। वजमा मैच में अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम पहुंची थी। उनकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल रही हैं। कई दर्शकों ने वजमा अयूबी के साथ फोटो खिंचवाई और सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर रील पोस्ट करने के लिए वीडियो भी बनवाई। कई दर्शकों ने नजमा के साथ वीडियो बनाकर उसे माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अपने अकाउंट से पोस्ट भी किया। 

 

वजमा अयूबी ने खुद भी अपने ट्विटर अकाउंट से अफगानिस्तान का झंडा लिए तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है, जिसके बाद वह वायरल हो रही है। उसका लुक और पहनावा ऐसा था कि स्टेडियम में हर कोई वजमा को ही देख रहा था। वजमा मशहूर बिजनेसमैन हैं और वह फैशन ब्रांड से जुड़ी हैं। लामन क्लोदिंग (Laman Clothing) के नाम से उनका चर्चित  ब्रांड है। वह जितनी खूबसूरत हैं, उतनी ही टैलेंटेंड भी मानी जाती हैं। 

 

हालांकि, वजमा अयूबी का एक सपना है, जो अभी पूरा नहीं हुआ है और वे बड़ी शिद्दत से उसमें लगी हैं कि वह ख्वाब पूरा हो जाए। दरअसल, 28 साल की वजमा चाहती हैं कि वह बॉलीवुड फिल्मों में काम करें। यही नहीं, संभवत: इसी लिए वह अफगानिस्तान से दुबई तक आ पहुंची हैं और जल्द ही वह भारत का दौरा भी करने वाली हैं। 

हटके में खबरें और भी हैं..

पार्क में कपल ने अचानक सबके सामने निकाल दिए कपड़े, करने लगे शर्मनाक काम 

किंग कोबरा से खिलवाड़ कर रहा था युवक, वायरल वीडियो में देखिए क्या हुआ उसके साथ 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

दूसरी मंजिल पर सो रही लड़की का चुराया हार, CCTV में कैद हुआ चोर का जुगाड़
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video