Astronaut ने अंतरिक्ष से भेजी धरती की तस्वीरें, दिखाई पड़ी एक 'रहस्यमयी पट्टी'

जर्मन यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी से  मथायस मौरर ने  पृथ्वी की हमारी धरती की तस्वीरें शेयर की है, जिसे देखकर कोई भी मंत्रमुग्ध हो सकता है, अब ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 2, 2022 10:40 AM IST / Updated: Feb 02 2022, 04:13 PM IST

नई दिल्ली : हमारी धरती रहस्यों (Strangest Things on Earth) से भरी हुई है। इससे जुड़े कई रहस्य को सुलझा लिया है, लेकिन कई रहस्य आज भी अनसुलझे हैं। प्रकृति ने भी इसे कई खूबसूरती से नवाजा है, कई ऐसे नजारे देखने को मिलते हैं, जिससे इंसान की नजर नहीं हटती। दरअसल, जर्मन यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के मथायस मौरर ने पृथ्वी की कुछ मनमोहक तस्वीरें ली हैं, जिसे देखकर कोई भी इंसान मंत्र मुग्ध हो सकता है। ये तस्वीरें अरब प्रायद्वीप की हैं।

 

अंतरिक्ष यात्री मथायस मौरर ने शेयर की तस्वीर
मथायस मौरर (Matthias Maurer) द्वारा शेयर की गई तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल  हो रही है। उन्होंने तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा कि ऊपर से देखने पर, हमारी पृथ्वी कला के एक सच्चे काम की तरह दिखती है। ️ मैंने अरब प्रायद्वीप की ये रंगीन तस्वीरें लीं, लेकिन मुझे यह भी आश्चर्य है कि रेगिस्तान में ये आकृतियां और रेखाएं क्या हैं'। मथायस मौरर इस समय अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में तैनात हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और पृथ्वी से जुड़े मनोरम दृश्य को साझा करते रहते हैं। 

तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे लोग
इन तस्वीरों को देखने पर ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे किसी मझे हुए कलाकार ने ब्रश से यह पट्टी उकरी है, इन तस्वीरों में एक काली पट्टी दिखाई दे रही है, जिससे देखकर अंतरिक्ष यात्री भी अचंभित हो गए हैं। यह तस्वीरों को देखकर कोई भी व्यक्ति के हैरान हो सकता है, जब से तस्वीरें सोशल मीडिया पर आईं हैं, तब से ये छा गई है।  इन तस्वीरों को अब तक एक हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं।  

नेटिजन्स बोले- कितना अद्भुत है नजारा 
इस फोटो पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं, एक यूजर ने लिखा कि कितना अद्भुत नजारा है, वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि यह आंखो को कितना सुकून देने वाला है। इसके अतिरिक्त एक यूजर ने लिखा कि पृथ्वी हमेशा इतनी सुंदर है!

इससे पहले इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से खींची गई पृथ्वी (Earth) की कुछ तस्वीरें चर्चा का विषय बन चुकी है, इससे पहले फ्रांसीसी अंतरिक्ष यात्री थॉमस पेस्केट (French Astronaut Thomas Pesquet)  ने तस्वीरों शेयर की थीं, जिसमें मध्य पूर्व एशिया (बहरीन) के कुछ हिस्सों में फैले विशाल रेतीले तूफान (Sand Storm) का विहंगम दृश्य नजर दिखाई दे रहा था।

ये भी पढ़ें- आपको भी चाहिए Katrina जैसा परफेक्ट फिगर? तो ट्राई करें ये हेल्दी स्नैक, कैट की फिटनेस ट्रेनर ने शेयर की रेसिपी
Fitness Tips: करीना की फिटनेस एक्सपर्ट Rujuta Diwekar ने बताया फिट रहने के लिए 15-मिनट वर्कआउट रूटीन

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
CM बनते ही दूसरी कुर्सी पर बैठी Atishi , आखिर क्यों बगल में खाली छोड़ दी 'गद्दी' । Arvind Kejriwal
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?