लड़की ने अपने पूरे शरीर पर गुदवाए सीरियल किलर्स के चेहरे, बताई इसके पीछे की चौंकाने वाली वजह

Published : Dec 19, 2021, 03:55 PM ISTUpdated : Dec 19, 2021, 03:56 PM IST
लड़की ने अपने पूरे शरीर पर गुदवाए सीरियल किलर्स के चेहरे, बताई इसके पीछे की चौंकाने वाली वजह

सार

ब्रिटनी ने अपने शरीर पर कुख्यात अपराधी टेड बंडी और जेफरी डैहमर के टैटू बनवाए हैं। इतना ही नहीं, उसने जैक द रिपर का भी टैटू बनवाने का सोचा है।

सिडनी. ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में रहने वाली एक महिला ने अपने पूरे शरीर पर ऐसे टैटू बनवाए हैं, जिन्हें देखकर हर कोई हैरान रह जाता है। महिला को सीरियल किलर्स से इतना ज्यादा प्यार है कि उसने उनके चेहरों के टैटू बनवा रखे हैं। ब्रिटनी शैम्बर्लेन ने टैटू बनवाने के लिए सवा लाख रुपए से ज्यादा खर्च दिया है। 

सिडनी की रहने वाली ब्रिटनी शैम्बर्लेन अपने टैटू दिखाते वक्त शर्माती नहीं हैं। उनके बाएं हाथ के नीचे, उनके दाहिने पैर के नीचे तक टैटू बनवाया है। ब्रिटनी का कहना है कि दुनिया के कुछ सीरियल किलर की सोच के पीछे वह अपनी जिंदगी का मकसद ढूंढ रही थीं, तभी ये टैटू बनवाने का सोचा। उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग क्या सोचते हैं।

कुख्यात अपराधी का टैटू बनवाया है
ब्रिटनी ने अपने शरीर पर कुख्यात अपराधी टेड बंडी और जेफरी डैहमर के टैटू बनवाए हैं। इतना ही नहीं, उसने जैक द रिपर का भी टैटू बनवाने का सोचा है। बता दें कि ये दुनिय के मशहूर सीरियल किलर्स में से एक हैं। बंडी ने 1970 के दशक में कम से कम 20 महिलाओं की हत्या की थी। जेफरी डैहमर ने 1970 से 1990 के दशक तक 17 पुरुषों और लड़कों की हत्या की थी। 

डेली स्टार को दिए एक इंटरव्यू में  ब्रिटनी शैम्बर्लेन ने कहा, इन टैटू पर उसने लाखों रुपए खर्च किए हैं। हर टैटू को बनाने में डेमियन विकम ने 9-9 घंटे का काम किया है।  ब्रिटनी शैम्बर्लेन ने कहा, मैं किसी भी तरह से सीरियल किलर के अपराधों की निंदा नहीं करती। मैं बस इतना उत्सुक हूं कि वे ऐसा क्यों करते हैं। हर साल हजारों लोग हैनिबल और फ्रेडी क्रूगर जैसे काल्पनिक कैरेटर पर टैटू गुदवाते हैं। वे सभी सीरियल किलर हैं फिर भी लोग इसे पसंद करते हैं।

ये भी पढ़ें..

Covid का नया लक्षण आया सामने, पेट दर्द होने पर टेस्ट कराया तो संक्रमित निकला व्यक्ति

पत्नी को पहले पेट्रोल में डुबोया फिर लगा दी आग, 3 बच्चों के पिता ने दर्दनाक तरीके से दी मौत

मॉडल की मौत: रिवरबोट ट्रिप में हुई गायब, अगले दिन ऐसी हालत में मिली लाश, देखने वाले रह गए दंग

पेट में नहीं बल्कि लिवर में पल रहा बच्चा, ऐसा केस देख डॉक्टर रह गए दंग, बताई इसके पीछे की वजह?

'3 पुरुषों के साथ सोई हूं', इस संख्या को बढ़ाने के लिए लड़की ने निकाला अजीब तरीका, जानकर हो जाएंगे शॉक

PREV

Recommended Stories

बेंगलुरु की भीड़ में विदेशी टूरिस्ट ने ऑटो के अंदर देखा अनोखा नजारा-Watch Video
Son v/s Wife: लाखों की डिमांड किसकी होगी पूरी, वायरल तस्वीर पर नेटीजन्स ने मानी हार