
वायरल न्यूज, australian escort mickey daniels reveals male customers feel lonely over relation । ऑस्ट्रेलियाई एस्कॉर्ट मिकी डेनियल ने खुलासा किया कि उनके 80 फीसदी कस्टमर ग्राहक पुरुष बहुत लोनली फील करते हैं। सोशल प्रेशर भी होता है, इस वजह से वे सेक्स करने से ज्यादा फोकस गर्लफ्रेंड या दोस्त बनाने में यकीन रखते हैं। मिका का मानना है कि अब मर्दों की रुचि बदल रही है, वे अब डिफरेंट तरीके से सोचते हैं। हमेशा मौके का फायदा उठाने की फिराक में नहीं रहते हैं। वे रिलेशनशिप को डेव्लप करना चाहते हैं।
मेल पार्टनर को नहीं रही रिलेशन बनाने में रुचि
हाई-क्लास एस्कॉर्ट इंडस्ट्री के बारे में बात करते हुए एक ऑस्ट्रेलियाई महिला ने “sex norms” का खुलासा किया जो वो अक्सर महसूस करती है। News.com.au के साथ बात करते हुए ब्रिस्बेन निवासी मिकी डेनियल ने बताया कि अब वो जब भी अपने कस्टमर के साथ होती है तो अधिकांश लोग सेक्स की तलाश नहीं करते हैं। इसके बजाय, वे उसके साथ बस समय बिताना चाहते हैं, मिकी के मुताबिक इनमें से ज्यादातर पुरुष अकेलेपन के शिकार हैं।
पुरुषों का बदल रहा इंटरेस्ट
डेनियल्स ने कहा, "कोई भी इस पर भरोसा नहीं करेगा, लेकिन मेरे 80 फीसदी कस्टमर ने रिलेशन बनाने से इंकार किया। " “बहुत से पुरुष मुझसे कहते हैं कि वे सेक्स नहीं चाहते, वे चाहते हैं कि वो उनकी बातें सुने, उसके बारे में अपनी फीलिंग्स बताए। एस्कॉर्ट सर्विस प्रोवाइड कराने वाली इस महिला ने ये भी कहा कि मुझे नहीं लगता कि वे अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रिलेशन बनाते होंगे। वे इस समय बहुत सोशल प्रेशर को झेल रहे हैं। शायद यही वजह है कि वे एक फिक्स रिलेशन में यकीन करने लगे हैं। पुरुषों को एक स्थाई जीवनसाथी की तलाश होती है। इसके लिए उनके ऊपर फैमिली और रिलेटिव का भी बड़ा प्रेशर होता है।
ये भी पढ़ें -
viral video: घोड़ी की जगह Bike, किस्मत वालों को नसीब होती है इस रथ की राइड
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News