प्लेन में हिंदी अनाउंसमेंट सुन महिला दंग, चिल्लाकर बोली- अब मैं क्या करूं...

जॉर्जिया जाने के लिए निकली एक महिला नशे की हालत में फ्लाइट में चढ़ गई और भारत पहुंच गई। महिला ने खुद इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो में महिला हवाई जहाज में हो रही हिंदी घोषणाओं को सुनकर हैरान दिख रही है।

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 6, 2024 4:54 AM IST

ज़्यादा शराब पीने के बाद लोग अक्सर होश खो बैठते हैं। यात्रा के दौरान ज़्यादा शराब पीकर रास्ता भटक जाना या गलत गाड़ी में चढ़ जाना शराबियों के साथ अक्सर होने वाली घटनाएं हैं। लेकिन, कभी-कभी ऐसा भी होता है कि कोई शराबी किस्मत के सहारे गलत हवाई जहाज में ही चढ़ जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ जॉर्जिया जाने की तैयारी कर रही एक महिला के साथ। नशे में चूर इस महिला ने जॉर्जिया की जगह टिकट कहां बुक कराया, जानते हैं? भारत। इतना ही नहीं, भारत के लिए उड़ान भरने के बाद ही उसे अपनी गलती का अहसास हुआ। 

हवाई जहाज में हिंदी में हो रही घोषणा सुनकर महिला के चेहरे के भाव वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। महिला ने खुद ही अपनी इस गलती का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया। चीखते-चिल्लाते हुए उसने कहा- 'अब मैं क्या करूं' कैप्शन के साथ शेयर किए गए इस वीडियो में महिला हवाई जहाज में हो रही हिंदी घोषणा को सुनकर हैरान दिख रही है। पास में बैठी एक अन्य महिला भी उसी अंदाज में हैरान दिख रही है। वीडियो के साथ महिला ने लिखा है कि उसने नशे में जॉर्जिया का टिकट बुक कराया था, लेकिन अब उसे पता चला है कि वह भारत जा रही है।

Latest Videos

 

स्टेला नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब देखा गया, लेकिन इस पर मिली-जुली प्रतिक्रिया आई। कुछ लोगों ने कहा कि यह सिर्फ मज़ाक के लिए बनाया गया वीडियो है। कुछ ने सवाल उठाया कि क्या नशे में धुत व्यक्ति को हवाई जहाज में चढ़ने की अनुमति होती है? वहीं, एक यूजर ने लिखा कि भारत का टिकट बुक होने पर निराश होने की जरूरत नहीं है, यहां देखने लायक बहुत कुछ है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया