
सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते। आजकल व्यूज बढ़ाने के लिए लोग नए-नए तरीके अपना रहे हैं। कई बार तो लोग अपनी जान तक जोखिम में डाल देते हैं। अब एक अजीबोगरीब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं।
ब्रेस्ट मिल्क बच्चों के लिए बहुत ज़रूरी होता है। डॉक्टर भी नवजात शिशुओं को माँ का दूध पिलाने की सलाह देते हैं। बच्चे के जन्म के बाद लगभग डेढ़-दो साल तक ब्रेस्ट मिल्क देना ज़रूरी होता है। इसमें मौजूद पोषक तत्व बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता (immunity) बढ़ाते हैं। लेकिन क्या बड़े भी ब्रेस्ट मिल्क पी सकते हैं? इसी सवाल पर सारा स्टीवेन्सन का वीडियो चर्चा में है। सारा स्टीवेन्सन (Sarah Stevenson) ऑस्ट्रेलिया की एक फेमस इन्फ्लुएंसर (influencer) हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो ब्रेस्ट मिल्क ऑफर करती दिख रही हैं। ये एक क्रिसमस पार्टी (Christmas party) का वीडियो है। सारा अपने सहकर्मियों और पति के साथ बोट पर जा रही हैं। इस दौरान वो ब्रेस्ट मिल्क पंप करके बोतल में भरती हैं और फिर उसे अपने सहकर्मियों को पीने के लिए देती हैं। लेकिन सारा का ये ऑफर सभी एक्सेप्ट नहीं करते। कुछ लोग दूध पीते हैं, तो कुछ मना कर देते हैं।
sarahs_day नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "अगर आपके दोस्त ताज़ा पंप किया हुआ ब्रेस्ट मिल्क ट्राई नहीं करते, तो क्या वो सच्चे दोस्त हैं!? ये बहुत टेस्टी होता है।"
वीडियो में सारा पहले ब्रेस्ट मिल्क पंप करती हैं। फिर उसे अपनी एक दोस्त को देती हैं। वो थोड़ा सा पीकर 'ओह' जैसा रिएक्शन देती है। फिर दूसरी दोस्त को दूध दिया जाता है। वो भी थोड़ा सा पी लेती है। लेकिन सारा के पति और वहाँ मौजूद एक बच्चा दूध पीने से मना कर देते हैं।
सारा के वीडियो को 14 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है। इसे 24,000 से ज़्यादा लाइक्स मिले हैं। सारा स्टीवेन्सन के 12 लाख फॉलोअर्स हैं और वो एक जानी-मानी इन्फ्लुएंसर हैं। कुछ यूज़र्स वीडियो देखकर हैरान रह गए, तो कुछ ने अपने एक्सपीरियंस शेयर करके सारा के इस काम को सपोर्ट किया। कुछ लोगों ने लिखा, "मैंने इसे टेस्ट किया है। ये थोड़ा मीठा होता है।" एक यूज़र ने लिखा, "मैं इसे अपनी मॉर्निंग टी में इस्तेमाल करती हूँ।" एक अन्य यूज़र ने लिखा, "मैंने 3 बच्चों को ब्रेस्टफीड कराया है, लेकिन खुद कभी इसे ट्राई नहीं किया।" कुछ लोगों ने लिखा, "क्या सच में दोस्तों ने इसे पिया? यकीन नहीं हो रहा, लोग ऐसा कैसे कर सकते हैं?" वीडियो पर ऐसे कई कमेंट्स आये हैं।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News