महिला का तांडव ! युवक को जड़े दनादन 25 थप्पड़, Video Viral

Published : Dec 19, 2024, 11:18 PM IST
woman slaps drunk man

सार

पूणे में एक महिला ने शराबी युवक को सरेआम 25 थप्पड़ जड़ दिए। युवक माफ़ी मांगता रहा, लेकिन महिला का गुस्सा कम नहीं हुआ। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वायरल न्यूज, woman slaps drunk man in pune viral video। महिलाओं की दबंगई घरों से निकलकर पब्लिक प्लेस में दिखने लगी है। कई बार परिस्थितियां अनुकूल मिल जाने पर महिलाएं ज्यादा ही Violent हो जाती हैं। वे अपने हाथों में कानून ले लेती हैं। ऐसा ही एक मामला पूणे में सामने आया है। जहां एक महिला ने शराबी की हरकत पर उसे दनादन 25 थप्पड़ रसीद कर दिए। वो रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन महिला को एक सॉफ्ट टारगेट मिल गया था, जिसपर उसने जमकर हाथ साफ किए।

महिला ने शराबी युवक पर दनादन बरसाए थप्पड़

@gharkekalesh एक्स अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि ब्लू प्रिंट सलवार सूट पहने एक महिला बस सवार एक पुरुष की कॉलर पकड़े हुए है। वो मराठी भाषा में कुछ आरोप लगा रही है, ये समझ आ रहा है कि इस शख्स ने महिला के साथ कोई तो बत्तमीजी की है। लेकिन इस महिला का व्यवहार देखकर पूरे यात्री हैरान रह गए। दरअसल महिला ने एक के बाद एक इस शख्स को 25 थप्पड़ माारे। आरोपी उससे माफी मांगता रहा, लेकिन महिलाा ने उसकी एक ना सुनी। इस बीच महिला बस कंडक्टर से भी उलझ गई। उसने ऐसे शराबी युवक को बस में बैठाने पर आपत्ति जताई। वो बस को सीधे थाने ले जाने के लिए अड़ी रही । इस बीच किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो शूट कर लिया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
 


पुलिस-कोर्ट रह गई पीछे, महिलाा ने ऑन स्पॉट कर दिया न्याय
महिला की दबंगई पर लोगों ने जमकर कॉमेन्ट किए हैं। एक यूजर ने लिखा- सबसे मजेदार बात मुझे यह लग रही है कि बाकी लोग जितने भी बैठे हैं या देख रहे हैं मोबाइल से रील बना रहे हैं, कोई बीच में हस्तक्षेप नहीं कर रहा है। उसको दो-चार और लोग पकड़ लेते और पुलिस के हवाले कर सकते थे। महिला अपने लिए खुद खड़ी है और खुद अपना न्याय ले रही है। 
 

 

PREV

Recommended Stories

वायरल होने के लिए मां ने बेटे संग किया हैरान करने वाला स्टंट, वीडियो देख गुस्से में यूजर्स
5-स्टार होटल में रहती है ये बिल्ली, नाम है 'लिलिबेट'-निराले हैं ठाठ