
नई दिल्ली। कोई शख्स अकेलापन दूर करने के लिए क्या-क्या नहीं करता। कुछ लोग मन बहलाने के लिए कुत्ते-बिल्ली भी पाल लेते हैं, मगर आस्ट्रेलिया कै जैक गेरी ने तो ऐसा काम किया है, जिसे सुनकर हर कोई दंग है। जैक ने अपना अकेलापन दूर करने के लिए हंट्समैन प्रजाति की मकड़ी पाल ली। यह मकड़ी उन्होंने करीब एक साल पहले पाली थी, मगर अब यह और इसका आकार दोनों इतने खतरनाक हो गए हैं कि क्या बताया जाए।
जैक अपनी इस खतरनाक मकड़ी, जिसका नाम उन्होंने शॉर्लेट रखा है कि वजह से सोशल मीडिया पर इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं। जैक आस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में रहते हैं और घर में अकेले हैं। अकेलापन कुछ समय तो उन्हें अच्छा लगा, मगर बाद में इससे उन्हें काफी परेशानी होने लगी। उन्हें लगा, जैसे वह अवसाद में जा रहे हैं। डॉक्टर को दिखाया तो उन्होंने इसे खत्म करने की सलाह दी।
परिवार के सदस्य की तरह रहती है अब
इसके बाद जैक ने अकेलापन खत्म करने के लिए एक बड़े आकार की मकड़ी पाल ली। यह मकड़ी पूरे दिन दीवार पर चिपकी रहती है। जैक ने बताया कि उनकी पालतू मकड़ी जिसका नाम शॉर्लेट है, वह आम हंट्समैन प्रजाति की मकड़ियाें से भी आकार में बड़ी है। जैक ने बताया कि उन्होंने कई बार छिपकली खाते हुए भी इसे देखा है। जैक के अनुसार, दूसरे इसके आकार को देखकर डरते हैं, मगर मुझे इससे डर नहीं लगता है। अब यह हमारे परिवार की सदस्य की तरह रहती है।
लगातार बढ़ रहा शॉर्लेट का आकार
जैक का दावा है कि अभी इसका आकार और बढ़ेगा, क्योंकि एक साल पहले जब उन्होंने इसे पालना शुरू किया, तब भी यह आकार में बड़ी थी। विशेषज्ञों के अनुसार, आमतौर पर हंट्समैन प्रजाति की मकड़ी का आकार छह इंच तक होता है। वहीं, जैक का कहना है कि शॉर्लेट इससे भी बड़े आकार की है और यह अब भी लगातार बढ़ रही है। इसका मतलब है कि उसका आकार और बढ़ेगा। यह मकड़ी दिनभर इधर-उधर दीवारों पर जमीन पर सामान पर दौड़ती भागती रहती है, मगर इसने कभी हमला नहीं किया। हां इसे छिपकली खाते हुए जरूर देखा गया है। अब इससे आप इसके खतरनाक आकार का अंदाजा लगा सकते हैं।
पत्नी ने सुहागरात पर पतिदेव को सैंडल से पीटा और भाग गई मायके, बत्ती-पानी कनेक्शन भी कराया गुल!
भयंकर गर्मी में दुल्हन से जयमाल स्टेज पर हुई एक गलती, दूल्हे ने भी गुस्से में तुरंत ले लिया बदला
'है मामला सनसनीखेज.. बाहर मत जाना', टीचर के इस टिप्स में है गर्मी से बचने का महामंत्र,
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News