लोग कुत्ते-बिल्ली पालते हैं इस शख्स ने पाली खतरनाक मकड़ी, छिपकली तक खा जाती है, साइज देख चौंक जाएंगे आप

आस्ट्रेलिया में एक शख्स ने अपना अकेलापन दूर करने के लिए मकड़ी पाल ली। यह मकड़ी हंट्समैन प्रजाति की है और इतनी खतरनाक है कि छिपकली तक खा जाती है। मकड़ी का आकार देखकर आप चौंक जाएंगे। सोशल मीडिया पर यह वायरल हो रहा है। 

नई दिल्ली। कोई शख्स अकेलापन दूर करने के लिए क्या-क्या नहीं करता। कुछ लोग मन बहलाने के लिए कुत्ते-बिल्ली भी पाल लेते हैं, मगर आस्ट्रेलिया कै जैक गेरी ने तो ऐसा काम किया है, जिसे सुनकर हर कोई दंग है। जैक ने अपना अकेलापन दूर करने के लिए हंट्समैन प्रजाति की मकड़ी पाल ली। यह मकड़ी उन्होंने करीब एक साल पहले पाली थी, मगर अब यह और इसका आकार दोनों इतने खतरनाक हो गए हैं कि क्या बताया जाए। 

जैक अपनी इस खतरनाक मकड़ी, जिसका नाम उन्होंने शॉर्लेट रखा है कि वजह से सोशल मीडिया पर इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं। जैक आस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में रहते हैं और घर में अकेले हैं। अकेलापन कुछ समय तो उन्हें अच्छा लगा,  मगर बाद में इससे उन्हें काफी परेशानी होने लगी। उन्हें लगा, जैसे वह अवसाद में जा रहे हैं। डॉक्टर को दिखाया तो उन्होंने इसे खत्म करने की सलाह दी। 

Latest Videos

परिवार के सदस्य की तरह रहती है अब

इसके बाद जैक ने अकेलापन खत्म करने के लिए एक बड़े आकार की मकड़ी पाल ली। यह मकड़ी पूरे दिन दीवार पर चिपकी रहती है। जैक ने बताया कि उनकी पालतू मकड़ी जिसका नाम  शॉर्लेट है, वह आम हंट्समैन प्रजाति की मकड़ियाें से भी आकार में बड़ी है। जैक ने बताया कि उन्होंने कई बार छिपकली खाते हुए भी इसे देखा है। जैक के अनुसार, दूसरे इसके आकार को  देखकर डरते हैं, मगर मुझे इससे डर नहीं लगता है।  अब यह हमारे परिवार की सदस्य  की तरह रहती है। 

लगातार बढ़ रहा शॉर्लेट का आकार 

जैक का दावा है कि अभी इसका आकार और बढ़ेगा, क्योंकि एक साल पहले जब उन्होंने इसे पालना शुरू किया, तब भी यह आकार में बड़ी थी। विशेषज्ञों के अनुसार, आमतौर पर हंट्समैन प्रजाति की मकड़ी का आकार छह इंच तक होता है। वहीं, जैक का कहना है कि शॉर्लेट इससे भी बड़े आकार की है और यह अब भी लगातार बढ़ रही है। इसका मतलब है कि उसका आकार और बढ़ेगा। यह मकड़ी दिनभर इधर-उधर दीवारों पर जमीन पर सामान पर दौड़ती भागती रहती है, मगर इसने कभी हमला नहीं किया। हां इसे छिपकली खाते हुए जरूर देखा गया है। अब इससे आप इसके खतरनाक आकार का अंदाजा लगा सकते हैं। 

हटके में खबरें और भी हैं..

पत्नी ने सुहागरात पर पतिदेव को सैंडल से पीटा और भाग गई मायके, बत्ती-पानी कनेक्शन भी कराया गुल!

भयंकर गर्मी में दुल्हन से जयमाल स्टेज पर हुई एक गलती, दूल्हे ने भी गुस्से में तुरंत ले लिया बदला

'है मामला सनसनीखेज.. बाहर मत जाना', टीचर के इस टिप्स में है गर्मी से बचने का महामंत्र,

युवक ने खाने का लालच दे बिल्ली को पास बुलाया और पैर से मारकर समुद्र में फेंक दिया, पकड़ा गया तो सुनाई यह कहानी

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: शास्त्री ब्रिज, प्रयागराज से कुंभ मेला लाइव
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP
महाकुंभ 2025 में पहुंचे जंगम जोगी, जानें उत्पत्ति की अद्भुत कहानी
महाकुंभ 2025: तंबुओं के शहर महाकुंभ नगर का शास्त्री पुल से लाइव
महाकुंभ 2025: तंबुओं के शहर महाकुंभ नगर का शास्त्री पुल से लाइव