सार

सोशल मीडिया पर दो बिल्लियों के साथ क्रूरता किए जाने का वीडियो वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि जिस युवक ने क्रूरता की वह पकड़ा गया और उसे दस साल तक कैद हो सकती है। यह घटना ग्रीस की बताई जा रही है। 

नई दिल्ली। कुछ लोग इतने क्रूर होते हैं कि जानवरों को भी नहीं बख्शते। सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक दिल दहलाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक युवक बिल्ली को समुद्र में फेंकते हुए दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि घटना ग्रीस की है और इसे अंजाम देने वाले युवक की पहचान कर इसे सजा देने की मांग हो रही है। हालांकि, कुछ लोगों ने यह भी दावा किया है कि युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और संभवत: उसे दस साल तक कैद की सजा हो सकती है। 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर पोस्ट हुए इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक बिल्ली को पहले खाने का लालच देकर उसे अपने पास बुलाता है और जैसे ही बिल्ली नजदीक आती है, उसे पैर से मारकर समुद्र में गिरा देता है। ऐसा करते ही वह हंसने लगता है और पास बैठे उसके दोस्त भी हंसते हैं। युवक की क्रूरता यहीं पर खत्म नहीं होती। वह दूसरी बिल्ली के साथ भी वही घिनौनी हरकत करने का  प्रयास करता है। 

YouTube video player

युवक को खरी-खोटी सुना रहे यूजर्स 
बहरहाल, 37 सेकेंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग आरोपी युवक को खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं और इसे सख्त से सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह घटना ग्रीस के इविया आईलैंड का है। यहां वह समुद्र किनारे डेक पर बने एक रेस्त्रां में बैठकर ऐसी शर्मनाक हरकत कर रहा होता है। 

सजा मिलेगी या नहीं 
दावा किया जा रहा है कि युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और पकड़े जाने के बाद उसने कहा कि यह वीडियो केवल मस्ती करने के लिए बनाया था और बिल्ली को पैर से मारकर उसने समुद्र में नहीं बल्कि, सूखी जमीन पर गिराया था। अब यह कानून के ऊपर है कि वह इस युवक की बात को कितनी तवज्जो देता है और उनके लिए कोई सजा निर्धारित करता है या फिर नहीं। वैसे सोशल मीडिया पर यूजर्स इस युवक  के लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें:

बर्लिन में प्रधानमंत्री मोदी ने 37 साल पुराना किस्सा सुनाते हुए राजीव गांधी पर कसा तंज, कहा- अब ऐसा नहीं होता

मोदी हमारी जान-देश की शान...गुनगुनाते रहे लोग लेकिन मोदी का ध्यान बच्चे पर था

यूरोप दौरे के बीच प्रधानमंत्री मोदी की 30 साल पुरानी बर्लिन यात्रा की फोटो हुई वायरल