पांच साल पहले एक मां और उसकी दो महीने की बच्ची ने संसद में रचा था इतिहास, दुनियाभर में वायरल हुई थी Photo

Published : Aug 02, 2022, 11:05 AM IST
पांच साल पहले एक मां और उसकी दो महीने की बच्ची ने संसद में रचा था इतिहास, दुनियाभर में वायरल हुई थी Photo

सार

आस्ट्रेलिया की तत्कालीन सीनेटर लारिसा वॉटर्स ने पांच साल पहले यानी मई 2017 में तब इतिहास रच दिया था, जब वह अपनी दो महीने की बच्ची को सदन की कार्यवाही के दौरान ब्रेस्टफीडिंग यानी स्तनपान कराने लगीं थीं। 

मेलबर्न। किसी भी देश की संसद में जनता के हित, उसे हो रही परेशानियों से निजात दिलाने की कोशिशों, देश की आर्थिक नीति, विदेश नीति समेत तमाम अन्य मुद्दों पर चर्चा होती है। मगर कई बार खुद संसद परिसर की चर्चा कुछ महत्वपूर्ण वजहों से होती है। इसमें अच्छी बातें भी होती हैं और कुछ बुरी भी, जो इतिहास बन जाती हैं। आज हम जिस बारे में बात कर रहे हैं, वह एक देश की संसद परिसर के इतिहास रचने को लेकर ही है। 

दरअसल, यह सप्ताह पूरी दुनिया में ब्रेस्ट फीडिंग वीक के तौर पर मनाया जा रहा है। ऐसे में करीब पांच साल पहले आस्ट्रेलिया की संसद में जो इतिहास रचा गया था, उसके बारे में बात नहीं की जाए, जो यह बेमानी होगा। यह पहल किसने की और आस्ट्रेलिया समेत दुनियाभर में इसकी प्रतिक्रिया कैसी हुई यह जानना महत्वपूर्ण है। 

किसी भी देश की संसद में सत्र के दौरान चुने हुए प्रतिनिधि ही जा सकते हैं। उनके साथ परिवार के लोगों के जाने की मनाही रहती है। हां, कुछ मेहमान जरूर जा सकते हैं, मगर वही, जिन्हें पास जारी किया जाता है और वे संसद की कार्यवाही देखने के लिए जाना चाहते हैं। मगर आस्ट्रेलिया की संसद में मई 2017 में एक महिला सांसद लारिसा वॉटर्स अपने साथ दो महीने की बच्ची को ले गई थीं। दरअसल, प्रेग्नेंट होने के बाद आखिरी के महीने में वह अवकाश पर चली गई थीं और बच्ची के दो महीने बाद तक अवकाश पर रहीं। इसके बाद वह काम पर लौटीं और सदन की नियमित कार्यवाही में शामिल हुईं। ऐसे में बच्ची को अकेले घर पर छोड़ना मुनासिब नहीं था। 

संसद परिसर में दिनभर की कार्यवाही में वॉटर्स ने भाग लिया। इस दौरान बच्ची जिसका नाम आलिया जॉय है, भी उनके साथ रही। सदन में बच्ची को भूख लगी तो मां लारिसा वॉटर्स ने उसे स्तनपान यानी ब्रेस्टफीडिंग कराई। ऐसा कराकर उन्होंने संसद में इतिहास रच दिया। इससे पहले किसी ने ऐसा नहीं किया था। लॉरिसा ग्रीन पार्टी की ओर से क्वींसलैंड की तब सीनेटर थी और पार्टी की डिप्टी लीडर भी। उनके इस कदम की काफी तारीफ हुई। फोटो दुनियाभर में पहुंची, लोगों ने देखा और इसे सराहा भी। यह इतिहास 10 मई 2017 को रचा गया और खुद लारिसा ने इस दिन माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर इसकी फोटो पोस्ट की थी, जो खूब वायरल हुई। 

वॉटर्स ने पोस्ट में लिखा था, बेटी ऑलिया आस्ट्रेलिया की पहली ऐसी बच्ची है, जिसे संघीय सदन में मैंने ब्रेस्टफीडिंग कराई। ऐसी ही महिलाओं की संसद में और भी जरूरत है। बता दें कि इससे पहले के एक वर्ष यानी 2016 तक आस्ट्रेलिया की सदन में परिवार के किसी भी सदस्य यहां तक कि बच्चे को भी लाने की मनाही थी। मगर बाद में यह नियम बदला गया। 

हटके में खबरें और भी हैं..

बेटे-बहू के साथ मां भी गई हनीमून पर.. लौटने पर पत्नी ने किया चौंकाने वाला खुलासा 

Job मांगने गया था 'एलियन', कंपनी से मिला ऐसा जवाब... बोला- अब क्या करूं 

अरविंद केजरीवाल को राजनीति करते दस साल पहले पूरे हो गए, 10 फोटो में देखिए उनके पुराने रंग-ढंग 

 

PREV

Recommended Stories

लात-घूंसा-चांटा और मुक्का वाले दांव पेंच, पहलवानी का ये वीडियो हरी कर देगा तबियत
जानपर खेलकर बचाई जान, 25 हजार Volt करंट के बीच दिखाई दिलेरी, वायल हुआ वीडियो