अयोध्या में साधुओं की चप्पल से पिटाई, चौंका देगी ये वजह, वीडियो वायरल

अयोध्या में साधुओं पर युवक द्वारा चप्पल से हमला करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कार में सवार साधुओं और स्थानीय युवक के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद युवक ने चप्पलों से हमला कर दिया।

उत्तर प्रदेश, ayodhya viral video sadhus attacked with slippers by local youth । लोकसभा चुनाव के बाद से ही अयोध्या किसी ना किसी वजह से चर्चाओं में बना हुआ है। फैजाबाद से बीजेपी की हार अभी तक लोग नहीं पचा पाए हैं। वहीं अब राम की नगरी में दो साधुओं की चप्पल से पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। स्थानीय युवक ने अचानक किसी बात पर इनफील्ड से अपने गंतव्य जा रहे साधुओं पर चप्पल से हमला बोल दिया। किसी शख्स ने इसका वीडियो बनाकर एक्स पर अपलोड कर दिया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

साधुओं पर युवक ने चप्पल से किया हमला 

@AshokYaduvanshi एक्स अकाउंट पर शेयर की गई क्लिप में एक ब्लैक कार और रॉयल इनफील्ड में बैठे साधु नडर आ रहे हैं। इसमें पीछे बैठा साधु से एक युवक बहस करता नजर आ रहा है। वो जोर-जोर से चिल्ला रहा है, हालांकि क्या कह रहा है ये समझ नहीं आ रहा है। इस दौरान एक दूसरा युवक अपनी चप्पल उतारकर साधु पर हमला कर देता है। सफेद लुंगी पहना ये साधु भी अब तैश में आ जाता है, वो हमला करने वाले युवकों से मुकाबले के लिए उस तरफ बढ़ता है। इस दौरान पीले वस्त्र धारण किए एक और साधु युवकों को समझाता हुए अलग-अलग करने की कोशिश करता है। हालांकि काली शर्ट पहने युवक पर इसका कोई असर नहीं होता है। वो लगातार हमले करता रहता है। इस दौरान इनफील्ड चला रहा साधु चुपचाप तमाशा देखता रहता है। एक मौका ऐसा भी आता है जब ये साधु युवक को दबोच लेता है। इस बार पीले वस्त्र पहना साधु दोनों को अलग-अलग करता है। हालांकि साधु की पकड़ से छूटा शख्स एक बार फिर चप्पल से साधुओं पर वार करता है। इस बार साधु गाड़ी आगे बढ़ाकर आगे निकल जाते हैं। इस बार जींस, टीशर्ट पहने लड़की भी नजर आती है।

 


इस वजह से उलझ साधु और युवक
वीडिय़ो में ऐसी कोई जानकारी नहीं हैं, जिससे ये पता लग सके कि ये विवाद आखिर किस वजह से हुआ । ऐसा लग रहा है कि कार में कोई फैमिली जा रही थी। इस दौरान गाड़ी को ओव्हटटेक करने की वजह से विवाद हो सकता है। वहीं मीडिया रिपोर्टस में ये बात भी कही जा रही है कि एमपी से अयोध्या घुमने आए विजय दास और उनके साथ दो अन्य साधु गुप्तार घाट की सैर करने के बाद लौट रहे थे। इस दौरान साधु अयोध्या की खूबसूरत लोकेशन की रील बना रहे थे। इस दौरान फैमिली का मेंबर राहुल ने किसी वजह से किसी तीसरे शख्स को गाली दी। इन साधुओं को ऐसा लगा कि ये गाली उन्हें टारगेट करके दी गई है। इसके बाद दोनों के बीच विवाद के हालात बन गए ।

ये भी पढ़ें- 

पाकिस्तानियों ने ऐसा क्या किया,मिट गईं हाथ की लकीरें,अब चीन में कैसे करें पेमेंट

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता