बकरीद के दिन मुस्लिम समुदाय बकरे की बलि देता है, इसलिए इस दिन बकरे की कीमत आसमान छूने लगती हैं। पटना में इस समय सबसे ज्यादा चर्चा सलमान खान, शाहरुख खान, शेर खान और अतीक अहमद नाम के बकरे की है। जिनकी कीमत सबसे ज्यादा है।
वायरल डेस्क : बकरीद (Bakra Eid 2023) पर बिहार के पटना का बकरा मंडी में बकरों की बिक्री चल रही है। किसी बकरे का वजन 80 किलो का तो किसी का 100KG...इनके दाम भी हाई-फाई हैं। 60 हजार से लेकर 80 हजार रुपए तक कुछ बकरों की कीमत है। इस मंडी (Patna Bakra Mandi) की सबसे खास यह है कि यहां कई बड़े एक्टर और हस्तियों के नाम से बकरों की बिक्री होती रही है, लेकिन इस बार शहर में सबसे ज्यादा चर्चा यूपी के खतरनाक गैंगस्टर अतीक अहमद के नाम पर बिक रहे बकरे की है। हालांकि, सलमान खान और शाहरुख खान के नाम वाला बकरा भी खूब चर्चा में है। बता दें कि 29 जून को बकरीद (Bakrid 2023) मनाया जाएगा।
पटना मंडी में 'अतीक अहमद' का भाव
बकरीद के दिन मुस्लिम समुदाय बकरे की बलि देता है। इसलिए इस दिन बकरे की कीमत आसमान छूने लगती हैं। पटना के बेली रोड के एक व्यापारी तारू जाम ने बताया कि उसके पास सलमान खान, शाहरुख खान, शेर खान और अतीक अहमद नाम के बकरे हैं। जिनकी कीमत करीब 6 लाख रुपए है। एक बकरे की कीमत 1.5 लाख रुपए रखी गई है। पिछले साल भी इस बकरा मंडी में एक लाख रुपए से लेकर 2.5 लाख रुपए तक बकरे की बिक्री हुई थी।
पटना बकरा मंडी में बकरों की कीमत
अतीक अहमद समेत चारों बकरों का वजन करीब 80 किलोग्राम है। एक मीडिया रिपोर्ट में इम्तियाज नाम के व्यापारी ने बताया कि बकरीद से दो-तीन दिन पहले ही बाजार में खरीदार पहुंचने लगते हैं। बाजार में 8 हजार रुपए से लेकर एक से डेढ़ लाख रुपए की कीमत तक बकरे मिलते हैं। लोग 80 से 100 किलो वजन वाले बकरे में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं। हालांकि, बाजार में सबसे कम वजन 30 किलोग्राम का बकरा भी मौजूद है।
बकरीद पर बकरे की कीमत कौन तय करता है
बकरीद के मौके पर बकरों की कीमत काफी ज्यादा होती है। ये कीमत बकरों की नस्ल के आधार पर तय की जाती हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, टोटपरी और बारबरा नस्ल के बकरों की मांग सबसे ज्यादा रहती है।
इसे भी पढ़ें
Eid Ul Adha 2023: बकरीद पर जानवर की कुर्बानी उनको मारने से नहीं, पाक बनाने से
Eid-ul-adha 2023: इस बार कब मनाया जाएगा बकरीद का त्योहार? जानें सही डेट और इससे जुड़ी खास बातें