सिंगर हीरो अलोम को पुलिस ने घर से उठाया, 8 घंटे तक पूछताछ की और कहा- टैगोर और हसन के गाने गाना बंद कर दो

नोबेल प्राइज से सम्मानित रविंद्र नाथ टैगोर और बांग्लादेशी कवि काजी नजरूल इस्लाम के गीतों को गाने पर बांग्लादेश की पुलिस ने मशहूर गायक और अभिनेता हीरो अलोम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चेतवानी दी है कि वे अब इनके गाने नहीं गाएं। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 5, 2022 12:59 PM IST / Updated: Aug 05 2022, 06:38 PM IST

ढाका। बांग्लादेश के मशहूर गायक और अभिनेता हीरो अलोम की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं। हाल ही में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है और चेतावनी दी है कि वे गीत गाना बंद कर दें। हीरो अलोम के फेसबुक पर 20 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं, जबकि यूट्यूब पर 15 सब्सक्राइबर्स हैं। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हाल ही में उन्होंने एक अरेबियन सॉन्ग गाया था, जिसमें वह पारंपरिक अरब के कपड़ों में ऊंटों के साथ रेत के ऊंचे टीले पर दिखाई दे रहे है, को अब तक एक करोड़ 70 लाख से अधिक बार देखा गया। हालांकि, कुछ समय पहले अलोम की नोबेल पुरस्कार विजेता रविंद्र नाथ टैगोर और बांग्लादेशी कवि काजी नजरूल इस्लाम के क्लासिक गीतों को गाने के बाद आलोचना की गई है। 

Latest Videos

अलोम के मुताबिक, मुझे पुलिस ने पिछले हफ्ते गिरफ्तार कर लिया। मानसिक रूप से मुझे प्रताड़ित किया गया और शास्त्रीय गीतों को गाने से मना कर दिया गया है। हीरो अलोम ने दावा किया कि उन्हें एक गायक के होने के लिए बेहद बदसूरत कहा गया और माफी बॉन्ड पर दबाव बनाकर दस्तखत कराए गए। अलोम के अनुसार, पुलिस सुबह 6 बजे ही मुझे गिरफ्तार करने आ गई। आठ घंटे तक मुझसे पूछताछ हुई। इस दौरान पूछा गया कि मैं रविंद्र नाथ टैगोर और काजी नजरूल हसन के गाने क्यों गाता हूं। 

पुलिस ने कहा- अलोम की शिकायत आई थी, बिना अनुमति वर्दी भी पहनी 
बांग्लादेश की राजधानी ढाका के चीफ हारून उर राशिद ने मीडिया को बताया कि अलोम ने अपने वीडियो बिना अनुमति बांग्लादेशी पुलिस की वर्दी पहनी थी। साथ ही, उनके कुछ गानों के खिलाफ हमें शिकायत मिली थी। उन्होंने सम्मानित कवियों के मशहूर गीतों की गायन शैली को पूरी तरह बदल दिया था, जिसकी वजह से उनकी लोग आलोचना कर रहे थे। हालांकि, हमारे पूछताछ करने के बाद अलोम ने इस मामले में माफी मांग ली है और कहा कि अब वे इसे नहीं दोहराएंगे। 

हटके में खबरें और भी हैं..

बेटे-बहू के साथ मां भी गई हनीमून पर.. लौटने पर पत्नी ने किया चौंकाने वाला खुलासा 

मछली भी होती है बाघ की रिश्तेदार! जानिए क्या नाम है इसका और कहां मिली 

500 कारीगर-4 शिफ्ट में काम...हर घर तिरंगा अभियान के लिए अब्दुल गफ्फार की दुकान पर रोज बन रहा डेढ़ लाख झंडा 

Share this article
click me!

Latest Videos

नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद 7 दिन में ही पैदा हो गए 100 'नसरल्लाह' । Nasrallah
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
हिजबुल्लाह-ईरान के सीने पर मौत का वार कर रहा इजराइल, क्या है इस देश का सुपर पावर