लीजिए बीयर पर चलने का एक्सपीरियंस, बस..ये जूते पहनकर कहीं लड़खड़ा मत जाइएगा

Published : Aug 05, 2022, 03:39 PM ISTUpdated : Aug 05, 2022, 04:04 PM IST
लीजिए बीयर पर चलने का एक्सपीरियंस, बस..ये जूते पहनकर कहीं लड़खड़ा मत जाइएगा

सार

एक कंपनी ऐसा जूता लाई है, जिसके तले में रबर नहीं, बीयर है। दावा है कि इसे पहनकर चलने वाले को बीयर पर चलने का अहसास होगा। हालांकि, इसे पहनने वालों को इसके चोरी होने का खतरा भी रहेगा, क्योंकि शराब प्रेमी से चुराने की ताक में रहेंगे। 

ट्रेंडिंग डेस्क। फैशन और ट्रेंड के नाम पर कपड़ों तथा जूतों के अजीबो-गरीब डिजाइन हमेशा चर्चा में रहते हैं। कंपनियां एक से एक क्रिएटिव आइडियाज पर काम करके बाजार में नई-नई चीजें उतार रही हैं, जो लोगों को हैरान कर रही हैं। जो लोग कुछ हटके और अलग दिखना-पहनना चाहते हैं, वे हाथों-हाथ ऐसी चीजों को ले रहे हैं, जिसके बाद यह फैशन ट्रेंड में शामिल होता जा रहा है। 

बहरहाल, इस बार जो चीज मार्केट में आई है, उसे जानकर आप चौंक जाएंगे। इससे वे लोग तो तौबा करेंगे, जो शराब को हाथ भी नहीं लगाते,  मगर वे लोग खरीदने के लिए टूट पड़ेंगे, जो शराब के 'फैन' हैं। जी हां, इस बार बीयर कंपनी हेनकेन ने शराब प्रेमियों की भावनाओं को समझा और उनके लिए बीयर से भरे जूते बाजार में उतार दिए हैं। हां, जो लोग इसे खरीदेंगे, उन्हें शराबियों से बचाना उनके लिए बड़ी चुनौती होगी। कंपनी ने इन जूतों को हाइनेकिक्स नाम दिया है। ये जूते आपको बीयर पर चलने का अहसास दिलाएंगे। कंपनी का दावा है कि यह कोई मजाक नहीं बल्कि सौ प्रतिशत सच है। 

 

 

हेनकेन ने जूता डिजाइन करने वाली मशहूर कंपनी डोमिनिक सिआम्ब्रोन के साथ मिलकर इसे बाजार में उतारा है। डोमिनिक सिआम्ब्रोन को उनके बेहतरीन काम और प्रयोग की वजह से जूता सर्जन यानी शू सर्जन की उपाधि मिली हुई है। कंपनी के अनुसार, इन स्निकर्स को हेनकेन सिल्वर की स्मूथनेस का मजा लेने के लिए खास तौर पर डिजाइन किया गया है। यही नहीं, लेस-अप किक्स हरे, लाल और सिल्वर कलर के दिए गए हैं। ये हेनकेन सिल्वर बॉटल्स पर लगे होते हैं। 

'बीयर पर चलने का गजब अहसास, हमेशा हर किसी को नहीं मिलता'  
कंपनी के अनुसार, अभी इसे लिमिटेड एडिशन में तैयार किया गया है। खास सर्जिकल इंजेक्शन के जरिए जूतों में बीयर को भरा गया है। कंपनी ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर इसकी वीडियो क्लिप पोस्ट की है। साथ में एक कैप्शन भी दिया है, जिसमें लिखा है, खास सोल पर डिजाइन किया गया हेनिकेन सिल्वर, जो बेहद मुलायम और नरम है। इसे आप करीब से महसूस कर सकते हैं। हाइनेकिक्स आपका रोज पहनने वाला जूता भले ही नहीं हो सकता, मगर यूं बीयर पर चलने का अहसास गजब होता है और यह हमेशा हर किसी को नहीं मिलता। 

हटके में खबरें और भी हैं..

बेटे-बहू के साथ मां भी गई हनीमून पर.. लौटने पर पत्नी ने किया चौंकाने वाला खुलासा 

मछली भी होती है बाघ की रिश्तेदार! जानिए क्या नाम है इसका और कहां मिली 

500 कारीगर-4 शिफ्ट में काम...हर घर तिरंगा अभियान के लिए अब्दुल गफ्फार की दुकान पर रोज बन रहा डेढ़ लाख झंडा

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

दूसरी मंजिल पर सो रही लड़की का चुराया हार, CCTV में कैद हुआ चोर का जुगाड़
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video