Video: बांग्लादेश से कैसे होती है भारत में धुसपैठ, यूट्यूबर ने बताई हर वो लोकेशन

बांग्लादेश से भारत में धुसपैठ करना कितना आसान है, ये एक यूट्यूबर ने अपने वीडियो के जरिए बताया है। इसने तमाम वो लोकेशन बताई हैं जहां से इंडिया में बिना वीजा के एंट्री की जा सकती है। 

Rupesh Sahu | Published : Jul 27, 2024 5:37 AM IST / Updated: Jul 27 2024, 02:06 PM IST

ट्रेंडिंग डेस्क, Bangladeshi YouTuber told how infiltration takes place in India । बांग्लादेश बनने के बाद से ही भारत में होने वाली घुसपैठ बड़ा मुद्दा रहा है। अब एक बांग्लादेशी ने एक वीडियो के जरिए बताया है कि एक्चुअल में ये कितना आसान है। इस शख्स ने बकायदा पूरी लोकेशन को अपने वीडियो में रिकॉर्ड करते हुए वो तमाम रास्ते बताए हैं, जहां से बिना किसी वीजा, पासपोर्ट या जांच के भारत में एंट्री की जा सकती है। इसने वो प्लर भी बताया जहां एक तरफ भारत तो दूसरी तरफ बांग्लादेश का मार्क लगा हुआ है। सबसे बड़े आश्चर्य की बात है कि इतने बड़े और घुसपैठ के साफ्ट टारगेट इलाके में कहीं भी सीमा सुरक्षाबल के जवान नज़र नहीं आए।

मेघालय की बॉर्डर से होती है घुसपैठ

Latest Videos

बांग्लादेशी यूट्यूबर अपने एक साथी के साथ मेघालय बॉर्डर से भारत में एंट्री की लोकेशन को दिखा रहा है। ये शख्स बांग्लादेश में भी अपनी पूरी लोकेशन बताता है, इसके बाद वो ऑटो, बस और नाव के जरिए बांग्लादेश और भारत के मेघालय की सीमा पर पहुंचता है। इसके बाद ये भारत और बांग्लादेश का एक कॉमन प्लर की भी डिटेल बताता है, जहां एक तरफ इंडिया का इलाका तो दूसरी तरफ बांग्लादेश के इलाके की सील लगी हुई है। इसके बाद ये यूट्बर वो बाड़ भी दिखाता है जहां से भारत की सीमा शुरु होती है। इस बाड़ से कोई भी शख्स बिना किसी परेशानी के आराम से भारत में एंट्री कर सकता है। यहां कोई सीमा सुरक्षा बल का जवान दूर-दर तक नज़र नहीं आता है।

 

 

यूट्यूबर ने बताए बारत-बांग्लादेश बॉर्डर के लूप होल

यूट्यूबर का साथी उस पुलिया में घुसकर भी दिखाता है जहां से अक्सर बांग्लादेशी घुसपैठिए भारत में एंट्री करते हैं। दरअसल ये इतना आसान है कि कोई बच्चा, जानवर भी बहुत आराम से एक दूसरे देश की सीमा में आ जा सकते हैं। ये यूट्यूबर ऐसे कई लूप होल बताता है जहां से रात में तो छोड़िए दिन में भी बहुत आराम से भारत की बॉर्डर में एंट्री की जा सकती है। ये शख्स ऐसे कई लोगों से बात करता है, जो इस इलाके के हैं, वो बताते हैं कि अक्सर लोग इन रास्तों से भारत जाते हैं, कभी घरवालों से मिलना होता है तो इसी रास्ते से लौटकर भी आते हैं। 

पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर के राज्यों में बसे बांग्लादेशी 
ये वीडियो देखकर आपको अंदाजा हो जाएगा कि कैसे लाखों करोड़ों बांग्लादेशी अब भारत में आ चुके हैं। यहां आकर उन्होंने अपने घर बना लिए हैं। उनके पास आधार कार्ड भी है, वो अब भारत में वोटिंग करके अपनी पसंद की सरकार भी चुनते हैं।

ये भी पढ़ें- 

पाकिस्तानी महिला ने इस अंदाज में मनाया तलाक का जश्न, लोग बोले- ये तो ठीक नहीं

Share this article
click me!

Latest Videos

योगी राज में बेबस पुलिस, आखिर क्यों पटरी पर बैठ गए दारोगा जी? । Aligarh Police Viral Video
अमित शाह ने 'राहुल बाबा' को बताया झूठ बोलने की मशीन, पूछे कई सवाल । Amit Shah । Rahul Gandhi
Amit Shah LIVE: प्रधानमंत्री गरीब परिवार में पैदा हुए लेकिन 15 देशों ने उन्हें सम्मान दिया
बुलडोजर एक्शन पर लगी सुप्रीम रोक, कोर्ट ने दे दिया अल्टीमेटम । Supreme Court on Bulldozer Action
'वन नेशन वन इलेक्शन पर कांग्रेस ने दिया BJP को झटका'#shorts