पाकिस्तानी महिला ने इस अंदाज में मनाया तलाक का जश्न, लोग बोले- ये तो ठीक नहीं

Published : Jul 26, 2024, 08:13 PM ISTUpdated : Jul 27, 2024, 12:29 AM IST
Divorce Mubarak

सार

अमेरिका में रहने वाली एक पाकिस्तानी महिला ने अपने तलाक का जोरदार सेलिब्रेशन किया, इसमें "तलाक मुबारक" (हैप्पी डिवोर्स) के स्लोगन ने यूजर्स को अट्रेक्ट किया ।

ट्रेंडिंग डेस्क, Pak Woman In US Throws Party To Celebrate Divorce । मुस्लिम महिलाओं के लिए तलाक एक दंश की तरह माना जाता है। वे हर हाल में अपने शौहर के साथ ही पूरी लाइफ बिताना चाहती हैं। ऐसे में पड़ोसी देश पाकिस्तान की एक महिला ने डिवोर्स के बाद बड़े जश्न का आयोजन किया। उन्होंने अपने दोस्तों को शानदार पार्टी भी दी।  

तलाक मुबारक के स्लोगन ने किया सरप्राइज

हाल ही में, अमेरिका में रहने वाली एक पाकिस्तानी महिला ने अपने तलाक को सेलीब्रेट किया है। उन्होंने एक ट्रेंड सेट करने की भी कोशिश की है। पार्टी से वायरल वीडियो में पाकिस्तानी महिला को वॉयलेट लहंगा में बॉलीवुड गानों पर बेहद खुशनुमा अंदाज़ में नाचते हुए देखा जा सकता है। यहां मौजूद गेस्ट भी महिला को एनकरेज करते हुए तालियां बजा रहे हैं। इस पार्टी की सबसे बड़ी खासियत यहां लिखा "तलाक मुबारक" का स्लोगन था। इस टाइटल के गुब्बारे भी पार्टी की रौनक को बढ़ा रहे थे।

पाकिस्तानी यूजर्स को सता रही मुस्लिम युवकों की चिंता

एक फेसबुक पेज ने वीडियो को इस कैप्शन के साथ शेयर किया: "अगर हमारे देश ( पाकििस्तान )  में यह सब चलता रहा तो शादी का विचार एक दिन खत्म हो जाएगा।" वहीं महिला के इस वीडियो पर पाकिस्तानी लोगों ने महिला को जमकर खरीखोटी सुनाई हैं।
 

तलाक का जश्न मनाने पर महिला को किया ट्रोल

एक यूजर ने कॉमेंट किया, ''तलाक का बिल्कुल भी जश्न नहीं मनाया जाना चाहिए. ये जरूर है कि ये एक तकलीफ भरे रिश्ते से आपको निजात दिलाता है। लेकिन अगर हम तलाक का जश्न मनाना शुरू कर देंगे तो लोग शादी करने से  भी डरेंगे।  इस शख्स ने आगे लिखा पहले ही सिंगल पेरंट मदर्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है। वहीं कुछ यूजर्स ने महिला को इस तरह के सेलीब्रेशन से बचने की सलाह दी है ।  

ये भी पढ़ें-

 बच्चों से भरी कार, शरीर से आ रही भयानक बदबू, देखें कैसे पकड़ा गया खतरनाक रेपिस्ट

 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

जब बर्तन में फंस गया कुत्ते का सिर, जबरदस्त वायरल हो रहा 11 सेकंड का वीडियो
आवाज कांपी-भर आईं आंखें, जब ज़ोमैटो डिलीवरी बॉय को पता चली केक की असली कहानी