
ट्रेडिंग डेस्क, maharashtra gangster harshad patankar arrested again । महाराष्ट्र के नासिक का एक गैंगस्टर हर्षद पाटनकर को जेल से रिहा होने के बाद रैली निकालना महंगा पड़ गया है। उसे फिर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। दरअसल गुर्गों ने अपने बॉस की रिहाई के लिए बड़ी रैली का आयोजन किया था। इसका वीडियो ऑनलाइन वायरल होने के बाद इस पर सवाल उठ रहे थे।
कुछ घंटों में ही गैंगस्टर की हुई जेल में वापसी
इससे पहले हर्षद पाटनकर को महाराष्ट्र स्लमलोर्ड्स, बूटलेगर्स, ड्रग क्रिमिनल और आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम अधिनियम (MPDA) के तहत गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में 23 जुलाई को रिहा होने के बाद, पाटनकर के सपोटर्स ने उसकी वापसी का जश्न मनाने के लिए एक बड़ी कार रैली का आयोजन किया था।
नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखें पाटनकर के सपोर्टस
बेथेल नगर से शुरू होकर अंबेडकर चौक तक पहुंचने वाली रैली में कई कारों का काफिला शामिल था। इसमें दर्जनों मोटर साइकिल और मोपेड सवार भी शामिल थे। पूरी सड़क पर बेतरतीब तरीके से गाड़ियां दौड़ाई जा रहीं थीं। इस घटना का वीडियो तेजी से ऑनलाइन वायरल हुआ था। इसमें पाटनकर को कार की सनरूफ से बाहर निकलकर साथियों का उत्साह बढ़ाते हुए भी देखा गया था।
गैंगस्टर ने फिर तोड़ा कानून
रैली के फुटेज के वायरल होने के बाद तत्काल पुलिस एक्शन में आ गई । अधिकारियों ने रैली की परमिशन नहीं लेने की वजह से गैंगस्टर पाटनकर और उसके छह सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने कहा कि ऐसी घटनाओं को नज़रअंदाज नहीं किया जा सकता, खासकर जब उन्होंने पब्लिक प्लेस में ये खिलवाड़ किया है।
गुंडा़ से गैंगस्टर बना हर्षद पाटनकर
बता दें कि हर्षद पाटनकर पर दर्जनों मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या के प्रयास, चोरी और हिंसा के आरोप भी शामिल हैं। इस शख्स का इतना खौफ है कि लोग इसे गैंगस्टर कहने लगे है।
ये भी पढ़ें-
70+ के 3 डकैतों ने उड़ाई पुलिस की नींद, "G3S" के कारनामों ने हिलाया इंटरनेट
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News