भालू को बचाने के लिए वन विभाग ने बेहोशी को इंजेक्शन देकर उसे बचाने का प्रयास किया पर बाहर निकाले जाने के बाद भालू ने दम तोड़ दिया।
केरल के वेल्लानाड में कुएं गिरे एक भालू को वन विभाग नहीं बचा सका। रिहायशी इलाके के एक कुएं में गिरे भालू की दस घंटे बाद मौत हो गई। भालू को बचाने के लिए वन विभाग ने बेहोशी को इंजेक्शन देकर उसे बचाने का प्रयास किया पर बाहर निकाले जाने के बाद भालू ने दम तोड़ दिया।