Viral Video: कार में घुसा भालू, देखकर लोग बोले- 'अब ये गाड़ी इसकी'

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक भालू कार का दरवाज़ा खोलकर अंदर घुस जाता है। लोगों ने मज़ाक में कहा कि अब ये कार भालू की हो गई।

नुष्य ने यातायात के साधनों में बड़ी तरक्की की है। ज़मीन, समुद्र और हवा पार करके चाँद तक और यहाँ तक कि सूरज के बारे में अध्ययन करने के लिए भी मनुष्यों ने अंतरिक्ष यान बना लिए हैं। लेकिन, एक आदमी की तरह कार का दरवाज़ा खोलकर अंदर घुसते एक भालू को देखकर सोशल मीडिया यूज़र्स हैरान रह गए। उनमें से कई ने इस नज़ारे को देखकर लिखा कि यह कार भालू की ही है, इसलिए वह इतनी आसानी से अंदर घुस गया। 

इस वीडियो को ढाई करोड़ से ज़्यादा लोग देख चुके हैं। सड़क किनारे खड़ी कई कारों के पास से गुज़रते एक भालू से वीडियो शुरू होता है। पहली कार का दरवाज़ा खोलने की कोशिश करते भालू को देखकर लोग शोर मचाकर उसे डराने की कोशिश करते हैं। इसके बाद, पहली कोशिश छोड़कर भालू दूसरी कार का दरवाज़ा आसानी से खोल लेता है और किसी रोज़मर्रा के काम की तरह अंदर घुसकर दरवाज़ा बंद कर लेता है। इस दौरान भी लोगों का शोर सुनाई देता है। वीडियो शेयर करते हुए नेवेने ने लिखा, 'भालू को हमसे बेहतर कार चलाने का हुनर आता है। कितनी आसानी से अंदर घुस गया। किसी ने उसे कार की चाबी ज़रूर दी होगी।' 

Latest Videos

 

वीडियो और कैप्शन दर्शकों को काफ़ी पसंद आया। एक दर्शक ने लिखा, 'यह भालू आम भालुओं से ज़्यादा होशियार है।' एक अन्य दर्शक ने लिखा, 'गाँव में रहते हुए जब मैं अपनी कार के दरवाज़े बंद करता था तो लोग हँसते थे। अब कौन हँस रहा है?' कुछ अन्य लोगों ने भालू द्वारा कार चोरी की शिकायत बीमा कंपनियों से करने के बारे में लिखा। एक अन्य दर्शक ने लिखा, 'काश मैं देख पाता कि भालू उस पार्किंग से कार कैसे निकालता है!!' एक अन्य दर्शक ने लिखा, 'उसे उबर ड्राइवर की नौकरी कर लेनी चाहिए।' लेकिन, सबसे ज़्यादा लाइक्स उस कमेंट को मिले जिसमें लिखा था कि अब यह कार उसकी हो गई है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका