90s के बॉलीवुड सॉन्ग सुन रहे चीनी, ये गाना बज रहा गली- गली

चीन की एक चौपाटी पर 90 के दशक का हिंदी गाना बजने का वीडियो वायरल हो रहा है। भारतीय छात्रों ने ये वीडियो शेयर किया है, जिसमें 'हम हैं राही प्यार के' फिल्म का गाना सुनाई दे रहा है। चीन में बॉलीवुड संगीत की लोकप्रियता देखकर लोग हैरान हैं।

वायरल न्यूज, indian students china viral video 90s hindi song playing chinese chaupati । संगीत पर किसी देश इलाके या भाषा की छाप नहीं होती, जहां सुरीले स्वर बह रहे होते हैं, बंदा खिंचा चला जाता है। चीन और भारत पड़ोसी देश हैं, पूर्वोत्तर राज्यों में तो ऐसी कई परंपराएं जो ड्रैगन मुल्क से मेल खाती हैं। लेकिन आश्चर्य तब हो सकता है जब किसी दूसरी ठेठ भाषा का गाना पराए मुल्क में जोर- जोर से बजाया जाए। वो भी एकदम कॉमन प्लेस पर। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें चीन की चौपाटी का नजारा दिख रहा है। इसमें कई सारे चीनी महिलाएं- पुरुष अपने फूड स्टाल लगाए बैठे हुए हैं। वहीं यहां पढ़ रहे कुछ भारतीय छात्रों ने इंटरस्टिंग वीडियो शूट करके भेजा है, जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
 

हम हैं राही प्यार के का गाना बना फेवरेट 

@venom1s इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है- जो शख्स ये वीडियो बना रहा है, वो खुद को चीन की किसी यूनिवर्सिटी का छात्र बता रहा है। इसके बाद वो कैमरा पैन करके दिखाता है। एक स्टॉल पर एक म्यूजिक सिस्टम की तरफ फोकस करता है, वीडियो में जो आवाज सुनाई देती है, वो 90 के इरा के सुपरहिट फिल्म हम हैं राही प्यार के का एक गाना मुझसे मोहब्बत का इजहार करता, काश कोई लड़का मुझे प्यार करता सुनाई देता है। इसके बाद ये शख्स चारों तरफ का सीन दिखाता है। यहां कई चीनी शख्स अपने फूड स्टॉल पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं।
 


90s के गाने के दीवाने हैं लोग

नेटीजन्स ने इसपर मजेदार कॉमेन्ट किए हैं, एक शख्स ने कहा कि लगता है चायना 90s के दौर में लौट रहा है। वहीं दूसरे ने कहा- भाई इन गानों का कोई मुकाबला नहीं...वहीं कुछ लोगों चीन में हिंदी गाने बजने पर आश्चर्य जताया है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

केजरीवाल, आतिशी और अखिलेश यादव ने भी मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि #Shorts
Manmohan Singh को हमेशा चुभती थी ये बात, योगी के मंत्री ने बताया अनसुना किस्सा
Manmohan Singh Last Rites: कब और कहां होगा होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार? क्या है प्रोटोकॉल
राजकीय सम्मान, 21 तोपों की सलामी... ऐसे होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार
LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस