
वायरल न्यूज, indian students china viral video 90s hindi song playing chinese chaupati । संगीत पर किसी देश इलाके या भाषा की छाप नहीं होती, जहां सुरीले स्वर बह रहे होते हैं, बंदा खिंचा चला जाता है। चीन और भारत पड़ोसी देश हैं, पूर्वोत्तर राज्यों में तो ऐसी कई परंपराएं जो ड्रैगन मुल्क से मेल खाती हैं। लेकिन आश्चर्य तब हो सकता है जब किसी दूसरी ठेठ भाषा का गाना पराए मुल्क में जोर- जोर से बजाया जाए। वो भी एकदम कॉमन प्लेस पर। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें चीन की चौपाटी का नजारा दिख रहा है। इसमें कई सारे चीनी महिलाएं- पुरुष अपने फूड स्टाल लगाए बैठे हुए हैं। वहीं यहां पढ़ रहे कुछ भारतीय छात्रों ने इंटरस्टिंग वीडियो शूट करके भेजा है, जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
90s के गाने के दीवाने हैं लोग
नेटीजन्स ने इसपर मजेदार कॉमेन्ट किए हैं, एक शख्स ने कहा कि लगता है चायना 90s के दौर में लौट रहा है। वहीं दूसरे ने कहा- भाई इन गानों का कोई मुकाबला नहीं...वहीं कुछ लोगों चीन में हिंदी गाने बजने पर आश्चर्य जताया है।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News