जानकारों का कहना है कि देखने में ये समुद्री वोल्फ फिश लग रही है जो असल में इतनी ही ताकतवर होती है।
वायरल डेस्क. ज्यादातर जीव सिर धड़ से अलग होने पर या तो मर जाते हैं या निष्क्रिय हो जाते हैं पर इस मछली के अंदर ऐसी ताकत है जिसे देखकर लोग दंग हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक मछली का वीडियो सामने आया है, जिसका सिर धड़ से अलग हो जाता है, वहीं उसकी ताकत दिखाने के लिए उसके मुंह में कोल्ड्रिंक की कैन डाली जाती है। कैन मुंह में आते ही मछली उसे अपने जबड़े से चबा डालती है। जानकारों का कहना है कि देखने में ये समुद्री वोल्फ फिश (wolffish) लग रही है जो असल में इतनी ही ताकतवर होती है। देखें वीडियो…