
वायरल न्यूज, bengal durga Kali puja safety tips । कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में रेजीडेंट डॉक्टर का रेप और मर्डर के बाद पूरे देश में उबाल देखा गया। अब बंगाल में कानून व्यवस्था पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। इस बीच एक महिला ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उसने प्रदेश की बहनों से आने वाले नवरात्रि पर्व पर दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान पंडाल में घूमते समय अलर्ट रहने की अपील की है । श्रेयसी बिस्वास ने अपनी खरीदारी लिस्ट भी शेयर की और महिलाओं को अलार्म कीचेन, काली मिर्च स्प्रे और एक मिनी चाकू जैसी चीजें अपनी सेफ्टी के लिए बैग में रखने की सलाह दी है।
श्रेयसी बिस्वास ने महिलाओं को किया अलर्ट
बिस्वास ने वीडियो को कैप्शन दिया: “कभी नहीं सोचा था कि कोलकाता में रहते हुए मुझे कभी महिला सेफ्टी पर वीडियो बनाना पड़ेगा! इस तरह के इंतजाम में हमें अपनी सुरक्षा खुद करनी होगा। महिलाओं को अपना ख्याल रखने, अपने वर्कप्लेस में अलर्ट रहने और हर समय अपने बैग में आत्मरक्षा हथियार रखने की जरूरत है!''
नेटीजन्स ने जताया गुस्सा
श्रेयसी बिस्वास की पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा- “दीदी, यह बहुत दुखद है। लेकिन अभी हर बंगाली महिला के मन में यही बात है। कोलकाता अब महिलाओं के लिए सेफ नहीं है । एक दूसरे ने कहा, "फिर भी, अगर पांच आदमी आप पर हमला करते हैं तो आप अपना बचाव नहीं कर सकते... और कोलकाता में अब ये हो सकता है।
सोशल मीडिया यूजर्स ने महिला की इस पहल की जमकर तारीफ की है। वहीं महिलाओं से आपात हालातों में निपटने के लिए ट्रेंड किए जाने की जरुरत बताई है ।
ये भी पढ़ें -
नखरे की सजा : स्कूटी से नहीं उतरी GF, उल्टा पड़ा दांव, Watch Video
Highway पर Bike Style में चला रहा था कार, बड़ा हादसा, देखें Viral Video
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News