देसी जुगाड़ से बने बाइक स्टैंड ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, देखकर हर कोई दंग

Published : Jan 09, 2024, 07:04 PM ISTUpdated : Jan 09, 2024, 07:07 PM IST
bike

सार

देसी टेक्नीक से बने बाइक स्टैंड ने सोशल मीडिया पर इन दिनों धमाल मचा रखा है। एक व्यक्ति ने देसी जुगाड़ कर बाइक का अनोखा स्टैंड बनाया है जो वायरल हो गया है।  

वायरल डेस्क। देश में देसी इंजीनियरों की कोई कमी नहीं हैं। बिना इंजीनियरिंग की पढ़ाई किए ही यहां ऑटोमोबाइल क्षेत्र में कई देसी जुगाड़ बना रखे हैं। देश में देसी जुगाड़ के मामले में भारतीयों को कोई सानी नहीं है। इनकी देसी टेक्निक बड़े-बड़े इंजीनियरों को फेल कर देती है। ऐसा ही एक जुगाड़ा का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति बाइक का ऐसा अद्भुत स्टैंड तैयार किया है जिसे देखकर हर कोई आश्चर्य में पड़ गया है।    

जुगाड़ से बनाया देसी बाइक स्टैंड
जुगाड़ से बना बाइक स्टैंड का वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। इस स्टैंड की खासियत ये है कि इसे बाइक पर बैठे-बैठे ही लगाया जा सकता है। बाइक में यह स्टैंड लगाने बहुत अधिक ताकत की भी जरूरत नहीं पड़ती है और आसानी से यह लगाया जा सकता है। इंटरनेट पर यह बाइक स्टैंड खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। खास बात ये है कि साइड स्टैंड की वजह से न तो बाइक तिरछी खड़ी होगी और न गिरने का डर होगा।

यूट्यूब पर वीडियो वायरल
यूट्यूब पर इस वीडियो को @technical baba babasah नाम के अकाउंट से शेयर भी किया गया है जिसे काफी संख्या में लोग देख भी रहे हैं। यह जानकर हैरानी होगी कि इस वीडियो पर अब तक कुल 32 मिलियन व्यूज आ चुके हैं। वीडियो को 3 लाख से ज्यादा लोग लाइक भी कर चुके हैं। इस अनोखे अदभुत बाइक स्टैंड पर यूजर्स ने कई सारे कमेंट्स भी किए हैं।  

यूजर्स के ऐसे कमेंट्स
इस वीडियो पर यूजर्स ने कमेंट्स में लिखा है कि भाई ने बजाज सीटी 100 को जेसीबी बना डाला तो एक कमेंट आया है कि भाई ने तो कमाल कर डाला। 

 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली