16 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ रहे प्लेने से गिरा मोबाइल, जानें फिर क्या हुआ

16 हजार फीट ऊंचाई पर उड़ते एरोप्लेन से आईफोन नीचे गिर जाए तो आप सोच सकते हैं कि उसका क्या हुआ होगा। लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि फोन पर एक स्क्रैच तक नहीं आया और वह वर्किंग कंडीशन में भी था। यह खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। 

वायरल डेस्क। सोशल मीडिया पर रोजाना हमें अजीगरीब चीजें सुनने को मिलती हैं। अब एक ऐसी ही न्यूज वायरल हुई जिसके बारे में सुनने पर जैसे किसी को यकीन ही न हो रहा हो। वायरल न्यूज में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति का फोन करीब 16 हजार फीट ऊंचाई पर उड़ रहे प्लेन से नीचे गिर गया लेकिन फोन पर एक स्क्रैच तक नहीं आया। यह खबर काफी तेजी से वायरल हो रही है।

उड़ते जहाज से जब गिरा आईफोन
सोशल माडिया पर वायरल न्यूज में एक बेहद चौंका देने वाला मामला सामने आया है। इसमें एक प्लेन जो कि करीब 16 हजार फीट ऊंचाई पर उड़ रहा था उसकी खिड़की से एक यात्री का मोबाइल फोन नीचे गिर गया। हैरानी की बात ये है कि फोन गिरने के बाद भी सही सलामत पाया गया। फोन पर एक स्क्रैच तक नहीं आया और वह काम भी कर रहा था।

Latest Videos

एलस्का एयरलाइंस टूट गया था प्लेन का शीशा
मामला एलस्का एयरलाइंस की एक फ्लाइट का है। फ्लाइट पोर्टलैंड के ओरेगॉन से कैलिफोर्निया के ओन्टारियो के लिए टेकऑफ करती है। इस फ्लाइट में अचानक जब प्लेन 16 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था तो अचानक फ्लाइट की एक खिड़की टूट गई। इस दुर्घटना में एक यात्री के आईफोन के साथ ही अन्य कई सामान हवा में उड़ गईं।

पढ़ें स्कूल जा रही बच्ची को रौंदते रहे सांड़, चीख सुनकर बाहर निकले लोग भी बस तमाशा देखते रहे...video viral

सोशल मीडिया पर शेयर की फोन की फोटो और पोस्ट
व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर शेयर की मोबाइल की फोटो खास बात ये है फोन एक व्यक्ति को मिला जिसका नाम सीनाथन बेट्स है। उसने बताया कि फोन पूरी तरह से ठीक है और आधी बैटरी के साथ काम कर रह है। उसने एक्स पर मोबाइल के साथ फोटो शेयर की है। उसने बताया कि आईफोन एरोप्लेन मोड में सड़क किनारे मिला है। उसमें #AlaskaAirlines ASA1282 के लिए सामान का क्लेम नोटिफिकेशन खुला है। उसने हैरानी जताई है कि कैसे प्लेन से गिरने पर भी फोन टूटा नहीं।

देखें वीडियो

 

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
Pushpa-2 Stampede Case: Allu Arjun के पहुंचने से पहले ही भीड़ हो गई थी अनियंत्रित, CCTV ने खोले राज
BPSC Protest को लेकर Pappu Yadav ने किया बड़ा ऐलान, नए साल के पहले ही दिन होगा घमासान
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला