
इजरायल. उत्तरी इजरायल में बर्ड फ्लू ने कम से कम 5200 प्रवासी पक्षियों (सारस) को मार डाला है। किसानों को सैकड़ों- हजारों मुर्गियों को मारने के लिए मजबूर किया है। स्थानीय अधिकारियों ने इसे देश के इतिहास में सबसे घातक वन्यजीव आपदा में से एक बताया है। इजरायल पार्क्स एंड नेचर अथॉरिटी के एक वैज्ञानिक उरी नवे ने कहा कि स्थिति अभी नियंत्रण में नहीं है। उन्होंने कहा, कई पक्षी तालाब के बीच में मरे हुए मिले हैं, इसलिए उन्हें बाहर निकालना मुश्किल है।
पर्यावरण संरक्षण मंत्री तामार जैडबर्ग ने इस आपदा को देश के इतिहास में वन्यजीवों की सबसे गंभीर क्षति बताया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, इसमें कितना नुकसान हुआ है, ये साफ नहीं हो सका है। हुला लेक पार्क के प्रवक्ता यारोन माइकली ने कहा, कार्यकर्ता शवों को जल्द से जल्द हटा रहे थे। अभी ये डर है कि कहीं इन मरे हुए पक्षियों से कोई संक्रमण न फैल जाए।
5 लाख मुर्गियों को मार दिया गया
कृषि मंत्रालय प्रवक्ता डफना युरिस्ता ने कहा कि इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए क्षेत्र में पांच लाख मुर्गियों को मार दिया गया। माइकली ने कहा कि अफ्रीका के रास्ते में हर साल लगभग 500000 क्रेन इजरायल से गुजरते हैं। इस साल करीब 30000 सारस सर्दियों में इजरायल में रुके थे। माइकली ने कहा कि ऐसा माना जाता है कि सारस छोटे पक्षियों से संक्रमित थे जिनसे दूसरे पक्षी संपर्क में आए और संक्रमित हुए।
लगभग 10 दिन पहले पक्षियों में पहली बार बीमारी पाई गई थी। माइकली ने कहा कि अभी कुछ दिनों से पक्षियों के मरने की संख्या रुकी है। यह एक अच्छा संकेत है। वे इस पर काबू पा रहे हैं। प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट के ऑफिस की तरफ से कहा गया कि कृषि, पर्यावरण और स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। लोगों में संक्रमण के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं है।
ये भी पढ़ें..
क्रिसमस की तैयारी कर रहा था बच्चा, तभी कुत्ते ने किया ऐसा हमला- बच्चे की हो गई मौत
होंठ 3 गुना ज्यादा बड़े होने पर डर गई लड़की, जानें क्यों कहा- मैंने अब तक का सबसे बुरा काम किया
महिला को ऑनलाइन देख लोग खा जाते हैं धोखा, फिर ब्यूटी टिप्स मांगते हुए पूछते हैं खास सवाल
14 सेकंड के वीडियो में दिखी खतरनाक आंधी, टीन की छत हवा में उड़ती हुई आई नजर
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News