तुर्किये में आए विनाशकारी भूकंप से पहले पक्षियों को चल गया था पता, आनंद महिंद्रा ने शेयर किया ये वीडियो

Published : Feb 07, 2023, 03:27 PM ISTUpdated : Feb 07, 2023, 03:50 PM IST
birds alarma turkey earthquake

सार

इस वायरल वीडियो को रीट्वीट करते हुए उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने कहा कि ये विनाश से पहले प्रकृति का अलार्म था, जिसे ये पक्षी पहले ही सुन सकते हैं।

वायरल डेस्क. तुर्किये (तुर्की) और सीरिया में रविवार को आए भयानक भूकंप की वजह से 4 हजार से ज्यादा लोग जान गवां बैठे हैं और मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। भूकंप के दौरान और उसके बाद के कई वीडियो भी सामने आ चुके हैं। इसी बीच भूकंप से कुछ मिनट पहले बनाया गया एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पक्षियों को भूकंप आने का पहले ही एहसास हो जाता है।

पक्षी करने लगे अजीब व्यवहार

इस वायरल वीडियो को OsintTv ने शेयर किया, जिसे उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने रीट्वीट किया है। OsintTv ने इस वीडियो के कैप्शन में दावा किया कि भूकंप से कुछ ही मिनट पहले पक्षियों ने बेहद अजीब व्यवहार करना शुरू कर दिया था। अलसुबह अंधेरे में पक्षी यहां वहां उड़ने लगे थे, तो कई झुंड बनाकर अपना घर छोड़-छोड़कर दूसरे पेड़ों पर बैठने लगे थे।

आनंद महिंद्रा ने कही ये बात

इस वायरल वीडियो को रीट्वीट करते हुए उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने कहा कि ये विनाश से पहले प्रकृति का अलार्म था, जिसे ये पक्षी पहले ही सुन सकते हैं। हम फिलहाल ऐसा कर पाने के काबिल नहीं हैं। इस पर एक यूजर ने कमेंट किया कि इस धरती पर केवल मानव ही है जो मशीन और आर्टिफिशियल इंटेलिंजेंस पर निर्भर करता है, जबकि बाकी सभी जीव प्रकृति से करीब से जुड़े हुए हैं।

30 लाख से ज्यादा बार देखा गया वीडियो

बता दें कि इस वायरल वीडियो को लगभग 30 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। ज्यादातर सोशल मीडिया यूजर्स इस बात से सहमत हैं कि ये नेचर्स अलार्म है। यानी पक्षियों को पहले ही इस भूकंप के आने का एहसास हो गया था। वहीं एक्सपर्ट्स भी दावा करते हैं कि पक्षियों के साथ-साथ जानवरों को भी प्राकृतिक आपदाओं के आने का पहले ही एहसास हो जाता है। देखें वीडियो…

 

यह भी देखें : Turkey में आए विनाशकारी भूकंप का दिल दहला देने वाला वीडियो, इमारतें, सड़कें हवाई पट्टी कुछ नहीं बचा

अन्य ट्रेंडिंग व वायरल आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

PREV

Recommended Stories

वायरल होने के लिए मां ने बेटे संग किया हैरान करने वाला स्टंट, वीडियो देख गुस्से में यूजर्स
5-स्टार होटल में रहती है ये बिल्ली, नाम है 'लिलिबेट'-निराले हैं ठाठ