दुल्हन से बात मत करना, शादी में आने वाले मेहमानों के लिए रखी गईं ऐसी शर्तें, जिन्हें पढ़कर भड़के लोग

मेल में पूछा गया, क्या आप प्लस वन के साथ शादी में शामिल होने वाले हैं ?  इसके बाद शादी में शामिल होने के कुछ नियम बताए गए। शादी में आने के नियमों को पढ़कर सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि ऐसी शादी में जाना ही नहीं चाहिए। 

नई दिल्ली. अगर आपको शादी का कोई कार्ड मिले और उसमें शर्त लिखी हो कि फंक्शन में आएं, लेकिन दुल्हन से बात न करें। ये शर्त पढ़कर एक बार आप चौकेंगे जरूर। कुछ ऐसा ही कार्ड या कहें शादी के नियमों की एक लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लिस्ट में उन शर्तों का जिक्र है, जिनका पालन शादी में आने वाले मेहमानों को करना होगा। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक वेडिंग प्लानर ने शादी में आने के लिए मेहमानों को एक ईमेल भेजा। मेल के जरिए उन्होंने शादी के कुछ नियमों को बताया। वेडिंग प्लानर के ईमेल में लिखा है, गुड मॉर्निंग। मैं सभी मेहमानों की गिनती करने और शादी के दिन के कुछ नियमों को बता रहा हूं। 

Latest Videos

मेल में पूछा गया, क्या आप प्लस वन के साथ शादी में शामिल होने वाले हैं ?  इसके बाद शादी में शामिल होने के कुछ नियम बताए गए।

1- शादी में 15 - 30 मिनट पहले पहुंचें।
2- कृपया सफेद या क्रीम कलर के कपड़े न पहनें।
3- कृपया पूरे चेहरे पर मेकअप न करें।
4- समारोह के दौरान रिकॉर्डिंग न करें।
5- निर्देश दिए जाने तक फेसबुक पर चेक इन न करें।
6- दुल्हन से बिल्कुल बात न करें। 
7-  साढ़े पांच हजार ($75) से अधिक का गिफ्ट साथ लाएं, नहीं तो प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

शादी में आने के नियमों को पढ़कर सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि ऐसी शादी में जाना ही नहीं चाहिए। एक यूजर ने कहा, दुल्हन से बात मत करो। क्या मजाक है। शादी होने जा रही है इसके बाद भी लड़के को डर है।   

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
PM Modi के सामने Loksabha में विपक्ष लगाता रहा जय भीम के नारे, चेतावनी भी बेअसर । Ambedkar Amit Shah