एंथनी लोफ्रेडो खुद को इंसान से ज्यादा एलियन के तौर पर दिखना पसंद करते थे, इसलिए बहुत से बदलाव कराए। यहां तक कि अंगुलियां भी कटवाईं, मगर अब उनका यह नया रूप उनके लिए मुसीबत का सबब बन गया है।
पेरिस। फ्रांस के एक युवक को एलियन बनने का जुनून सवार हुआ था। तब उसने अपना पूरा शरीर अलग-अलग प्रयोगों और टैटू के जरिए एलियन जैसा बना लिया था और खुद का नाम ब्लैक एलियन रख लिया। मगर अब उसका यही रूप उसके लिए मुसीबत का सबब बन गया है और आने वाले समय में अगर उसे जीना है, तो एलियन से इंसान में तब्दील होना पड़ेगा।
दरअसल, फ्रांस के 34 साल के एंथनी लोफ्रेडो ने खुद को ब्लैक एलियन में तब्दील करा लिया था, मगर अब उन्हें इस भयावह रूप की वजह से नौकरी नहीं मिल रही। उसका कहना है कि लोग उसके काम नहीं रूप को पहले जज कर रहे और यही उसे काम मिलने में दिक्कत पैदा कर रहा है। एंथनी ने अपने शरीर में अजीबो-गरीब बदलाव कराए हुए हैं। इसमें जीभ को दो पार्ट में कटवाना, सिर से पैर तक टैटू गुदवाना। यहां तक की आंख में भी इंक डलवाई हुई है। साथ ही, कई जगह पियर्सिंग भी कराई हुई है।
एलियन की तरह हाथ दिखे, इसके लिए कटवा ली दो अंगुलियां
एंथनी लोफ्रेडो का कहना है कि वह खुद को एक प्रोजेक्ट मानते हैं और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर समय-समय पर कराए गए बदलावों को बताते रहते हैं। उन पर एलियन बनने का जुनून इस कदर सवार है कि उन्होंने अपने हाथ का पंजा एलियन की तरह दिखाने के लिए दो अंगुलियां भी कटवा ली हैं। हाल ही में एक पॉडकास्ट क्लब 113 में दिखाई दिए थे, जहां उन्होंने बताया कि अपने अनोखे लुक के कारण उन्हें बहुत सी नकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिलती हैं और लोगों की आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है। लोग मुझे देखकर भागते हैं। मुझ पर चिल्लाते हैं, जबकि मैं भी एक इंसान हूं, मगर लोग मुझे पागल समझते हैं।
'आप एलियन हैं, पहले इंसान बनकर आइए'
लोफ्रेडो ने कहा, मुझे नौकरी नहीं मिल रही है। इसमें बहुत सी निगेटिव बातें सामने आ रही हैं। एक बार कंपनी में जॉब मांगने गया, तो मुझे जवाब दिया गया कि पहले आप एलियन से सामान्य इंसान बनकर आइए और तब नौकरी मांगिए। यही नौकरी हासिल करने का सबसे बढ़िया तरीका होगा। कंपनी ने कहा कि ऑफिस में मेरी उपस्थिति से लोग डर सकते हैं। अब यह मेरे लिए सामान्य सी बात हो गई है, क्योंकि मैं रोज इस तरह के लोगों का सामना करता हूं। ये लोग मुझे समझ नहीं पाते। वे मेरे साथ न्याय नहीं करना चाहते। एंथनी के इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर करीब 12 लाख फॉलोअर्स हैं और वे अपना बॉडी मॉडिफिकेशन अकाउंट पर शेयर करते रहते हैं।
ट्रक में भरी शराब सड़क पर गिर गई, देखिए लोगों ने पलभर में किया कुछ ऐसा...
ललित मोदी ने 11 साल पहले कराया था सुष्मिता सेन का ये बड़ा काम, तब से दोनों के बीच पक रही खिचड़ी!
बच्ची के संस्कार का वीडियो वायरल, स्मृति ईरानी से लेकर कई बड़ी शख्सियत ने की तारीफ