
बोस्टन। अमरीका के बोस्टन शहर के बाहरी इलाके में शुक्रवार को एक पुल से गुजर रही मेट्रो ट्रेन में आग लग गई। यात्रियों को इमरजेंसी डोर और विंडो से बाहर निकाला गया। इसमें करीब दो सौ यात्रियों को राहत व बचाव दल की टीम ने बाहर निकाला, जबकि इससे पहले ही कई यात्री इमरजेंसी विंडो का इस्तेमाल कर बाहर निकल आए थे। वहीं, एक महिला आग की घटना से घबराकर नीचे मिस्टिक नदी में कूद गई।
शुरुआती जांच के बाद अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन के जिस हिस्से में आग लगी, वहां साइड पैनल में किसी वजह से आग लग गई और यह धीरे-धारे फैल गई। वहीं, मैसाचुसेट्स बे ट्रांसपोर्टेशन अथॉरिटी यानी एमबीटीए की ओर से बताया गया कि शुक्रवार सुबह, ऑरेंज लाइन मेट्रो ट्रेन वेलिंगटन और असेंबली स्टेशन के बीच पुल पार कर रही थी, तभी यात्रा के दौरान इंजन साइड में आग लपटें दिखाई देने की सूचना मिली। इस बारे में और जांच जारी है। जैसे ही ज्यादा जानकारी मिलेगी, इसकी सूचना दी जाएगी।
आग लगने की जानकारी मिलते ही यात्री ट्रेन की विंडो से बाहर कूदने लगे
सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर इसकी फोटो और वीडियो वायरल हो रही है। इसमें देखा जा सकता है कि यात्री आग लगने के बाद इमरजेंसी डोर और विंडो से कूदकर बाहर आ रहे हैं। हालांकि, इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। हां, एक वीडियो में देखा जा सकता है महिला घबराकर नीचे मिस्टिक नदी में कूद गई। उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। उसने किसी तरह की चोट आने से इनकार किया है।
गनीमत है इतनी बड़ी घटना के बाद भी कोई हताहत नहीं हुआ
वहीं, मैसाचुसेट्स बे ट्रांसपोर्टेशन अथॉरिटी के अधिकारियों ने बताया कि थोड़ी देर बाद ट्रेन को हटाकर यार्ड में ले जाया गया है और ऑरेंज लाइन रूट को संचालन के लिए फिर से शुरू कर दिया गया। गनीमत थी कि इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी कोई यात्री हताहत नहीं हुआ और इस घटना के दौरान यात्रियों ने भी सूझबूझ का परिचय दिया। हम आगे के लिए और ऐहतियात बरत रहे हैं।
ट्रक में भरी शराब सड़क पर गिर गई, देखिए लोगों ने पलभर में किया कुछ ऐसा...
ललित मोदी ने 11 साल पहले कराया था सुष्मिता सेन का ये बड़ा काम, तब से दोनों के बीच पक रही खिचड़ी!
बच्ची के संस्कार का वीडियो वायरल, स्मृति ईरानी से लेकर कई बड़ी शख्सियत ने की तारीफ
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News