उफ्फ! इस बार ब्रिटेन की गर्मी ने सड़क तक पिघला दी, जानिए कितना पहुंचा पारा.. और बरपेगा कहर

Published : Jul 22, 2022, 07:04 AM IST
उफ्फ! इस बार ब्रिटेन की गर्मी ने सड़क तक पिघला दी, जानिए कितना पहुंचा पारा.. और बरपेगा कहर

सार

ब्रिटेन में गर्मी से लोगों की हालत खराब है। तापमान इतना अधिक हो गया है कि सड़कें तक पिघल रही हैं। पिछले हफ्ते तापमान जहां 38 से 39 डिग्री सेल्सियस था, इस हफ्ते यह 40 तक पहुंच गया है। यह और बढ़ सकता है। 

इंग्लैंड। ब्रिटेन में गर्मी इतनी अधिक पड़ रही है कि लोगों की हालत खराब है। गर्मी के बीच तापमान इतना अधिक बढ़ गया है कि ब्रिटेन के स्टॉकपोर्ट में एक सड़क तक पिघल गई है। एक कार चालक ने बताया कि जब उसने सड़क पर पैर रखा तो वह अंदर तक धंसने लगी। उसे ऐसा लगा मानों वह किसी दलदल में खड़ा है और जब कार चला रहा था, तब लग रहा था जैसे यह पानी में चल रही है। 

सड़क बिल्कुल दलदली हो चुकी है। ज्यादा तापमान से सड़क पर लगाई गई डॉमर यानी पिच पिघल रही है, जिससे यह बेहद चिपचिपी हो गई और इस पर चलना कठिन हो गया है। कार चालक ने बताया कि इस सड़क पर आते ही डर लगने लगा। ऐसा लग रहा था कि कार पानी पर चल रही है, जबकि सामने मुझे सड़क दिख रही थी। हालांकि, यह थोड़ी चिपचिपी जरूर लग रही थी, मगर इतनी खराब होगी मैंने सोचा नहीं था। जांच के लिए जब मैंने कार किनारे लगाई और सड़क पर आया, तो मेरे पैर अंदर की ओर धंसने लगे। 

सड़कें तालाब जैसी महसूस हो रही, बिल्कुल दलदल जैसी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शख्स ने बताया कि उसे ऐसा लग रहा था जैसे अभी बारिश हुई है और कारें तालाब से गुजर रही है, क्योंकि जो भी कारें वहां से गुजर रही थीं, तो टायर से पिच इधर-उधर उड़ रही थी। पैदल चलने पर यह बिल्कुल नरम लग रहा था और ऐसा महसूस हो रहा था कि पैर चिपक रहे हैं तथा उठाने के लिए मेहनत करनी पड़ रही है। इस पर लगे पिच और छोटी गिट्टियां मेरे टायरों के बीच थ्रेड में फंस रही थी। 

तापमान बढ़ा तो सड़कें पिघलने लगीं, रेत और नमक के छिड़काव की तैयारी 
वहीं, रोड सरफेस ट्रीटमेंट एसोसिएशन के अनुसार, धूप में सड़कें 50 डिग्री सेल्सियस तक गर्म हो सकती हैं और इन तापमानों पर वे नरम होने लगती हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि सड़क की सतह गर्मी को अवशोषित करती है और यह दिन के दौरान बनती है। जब तापमान बढ़ता है तो सड़कें पिघलने लगती हैं। रोड सरफेस ट्रीटमेंट्स एसोसिएशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हॉवर्ड रॉबिन्सन ने बताया कि तापमान अभी और बढ़ सकता है, ऐसे में हम इस पर रेत और नमक के छिड़काव करने की योजना बना रहे हैं। 

40 डिग्री तक तापमान, पारा और बढ़ेगा! 
वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि इस बार की गर्मी हैरान करने वाली है। तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है और आने वाले दिनों में यह और बढ़ेगा। दिन के साथ-साथ रात में भी गर्मी हो रही है, जिससे लोग परेशान हैं और सो नहीं पा रहे। मौसम विभाग के अधिकारियों की मानें तो ब्रिटेन में लोगों के घर इस तरह की गर्मी के हिसाब से नहीं बनाए जाते, इसलिए उन्हें ज्यादा दिक्कत हो रही है। आने वाले वर्षों में अब इसकी आदत डालनी होगी और आर्किटेक्ट में बदलाव भी करना पड़ेगा, क्योंकि गर्मी से निजात नहीं मिलेगी और तापमान कुछ साल में बढ़ता रहेगा। 

हटके में खबरें और भी हैं..

ट्रक में भरी शराब सड़क पर गिर गई, देखिए लोगों ने पलभर में किया कुछ ऐसा...

ललित मोदी ने 11 साल पहले कराया था सुष्मिता सेन का ये बड़ा काम, तब से दोनों के बीच पक रही खिचड़ी!

बच्ची के संस्कार का वीडियो वायरल, स्मृति ईरानी से लेकर कई बड़ी शख्सियत ने की तारीफ

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

ऐसी वफादारी देखी हैं कहीं? मालिक के शव के पीछे 4 किमी. दौड़ा कुत्ता-वजह जान गैरों के भी छलके आंसू
नाक से गटक ली बीयर! इस बंदे ने जो किया वो आप जिंदगी में भूलकर भी ना करना-WATCH