पंजाब में ब्लैक फंगस के 32 चौंकाने वाले केस, इनमें से किसी को कोरोना नहीं था फिर भी हुए शिकार

पंजाब में कोविड टीम के प्रमुख डॉक्टर केके तलवार ने कहा, कोविड इलाज में स्टेरॉयड का ज्यादा इस्तेमाल समस्या पैदा कर रहा है। इससे ब्लैक फंगस का खतरा है, इसलिए डॉक्टरों को इसका विकल्प तलाशनें के निर्देश दिए गए हैं। 
 

नई दिल्ली. कोरोना महामारी के बीच ब्लैक फंगस लोगों के बीच पहेली बना हुआ है। पहले तो कोरोना से ठीक हुए मरीजों को ब्लैक फंगस की शिकायत होती है, लेकिन पंजाब में 32 ऐसे लोग मिले हैं जिन्हें कोरोना तो नहीं हुआ लेकिन वे ब्लैक फंगस के शिकार हो गए।

पंजाब में ब्लैक फंगस के 158 केस
पंजाब में म्यूकोर्मिकोसिस या ब्लैक फंगस के 158 से अधिक मामले सामने आए हैं, जिनमें से 32 रोगियों में कोविड -19 संक्रमण का कोई इतिहास नहीं है। वजह बताते हुए डॉक्टरों का कहा कि स्टेरॉयड का ज्यादा इस्तेमाल भी ब्लैक फंगस की वजह बन सकती है। 

Latest Videos

32 मरीजों ने लिया होगा स्टेरॉयड
डॉक्टरों के मुताबिक इन 32 मरीजों ने किसी अन्य बीमारी के इलाज के दौरान स्टेरॉयड दिया गया। ब्लैक फंगस पर पंजाब नोडल अधिकारी डॉक्टर गगनदीप सिंह ने बताया, कोई भी व्यक्ति जिसका इम्युनिटी सिस्टम किन्हीं वजहों से कमजोर हुई हो, वह ब्लैक फंगस का शिकार हो सकता है।

ब्लैक फंगस छूने से नहीं फैलता है
डॉक्टरों ने कहा कि ब्लैक फंगस कोई ऐसी बीमारी नहीं है जो छूने से फैल जाए। इसलिए किसी को भी ब्लैक फंगस के लक्षण दिखे तो तुरन्त डॉक्टर से संपर्क करे और इलाज शुरू कराए। कोई भी व्यक्ति जिसने किसी भी बीमारी के लिए स्टेरॉयड की ज्यादा खुराक ली है वह ब्लैक फंगस का शिकार हो सकता है। 

पंजाब में कोविड टीम के प्रमुख डॉक्टर केके तलवार ने कहा, कोविड इलाज में स्टेरॉयड का ज्यादा इस्तेमाल समस्या पैदा कर रहा है। इसलिए डॉक्टरों को इसका विकल्प तलाशनें के लिए निर्देशित किया गया है। पंजाब सरकार ने 19 मई को महामारी रोग अधिनियम के तहत म्यूकोर्मिकोसिस को महामारी घोषित कर दिया। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने राज्य के स्वास्थ्य विभाग को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि सभी सरकारी अस्पतालों, खासकर ग्रामीण इलाकों में फंगल इंफेक्शन के इलाज के लिए जरूरी दवाएं उपलब्ध हों।

Asianet News का विनम्र अनुरोधः आईए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona

Share this article
click me!

Latest Videos

संजय सिंह ने दिखाई PM हाउस की इनसाइड भव्यता #Shorts
Exclusive: किचन में मौजूद है HMPV Virus का इलाज
Exclusive: सिर्फ एक टेक्निक और आपको छू भी नहीं पाएगा HMPV Virus
महाकुंभ 2025: चौराहे पर खड़े होकर रिपोर्टर ने दिखाई प्रयागराज की भव्यता
महाकुंभ 2025 में न पहुंचने वालों को भी मिलेगा विशेष उपहार, जानें क्यों निकाली गई ये दिव्य यात्रा