स्पेन: समुद्र में एक बैग में पाया गया 6 साल की ओलिविया का शव, पिता पर लगा था हत्या का आरोप

Published : Jun 11, 2021, 08:08 PM IST
स्पेन: समुद्र में एक बैग में पाया गया 6 साल की ओलिविया का शव, पिता पर लगा था हत्या का आरोप

सार

टेनेरिफ द्वीप में 27 अप्रैल को 6 साल की ओलिविया अपने एक साल की बहन अन्ना के साथ गायब हो गई। पिता पर आरोप लगा कि उसने ही दोनों बेटियों की हत्या कर शव समुद्र में फेंक दिया। मां ने कहा कि उसके पति ने कहा था कि अब वो बेटियों को कभी नहीं देख पाएगी।  

मैड्रिड. स्पेन के कैनरी द्वीप समूह में एक पिता पर अपनी ही दो बेटियों की हत्या का आरोप लगा था। अब दोनों में से एक का शव  कैनरी द्वीप के पास समुद्र के किनारे मिला। जांच अधिकारियों ने पुष्टि की है कि शव 6 साल की ओलिविया का है। उसे एक बैग में लगभग 1000 मीटर की गहराई में एक लंगर से बांधा गया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वैसा ही एक और खाली बैग पोत के पास पाया गया। 1 साल की अन्ना और उनके पिता टॉमस गिमेनो की तलाश अभी भी जारी है। नेशनल और रिजनल सरकारी अधिकारियों ने ओलिविया की मौत की निंदा की और उनकी मां बीट्रीज जिम्मरमैन का समर्थन किया।

स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने ट्वीट कर कहा, मैं नन्ही अन्ना और ओलिविया की मां के दर्द की कल्पना नहीं कर सकता। मेरी पूरी सहानुभूति और प्यार उस परिवार के साथ है। महिला संगठनों ने महिलाओं के खिलाफ हिंसा को लेकर पूरे स्पेन में विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है।

27 अप्रैल को लापता हुई थीं दोनों बहनें  
6 साल की ओलिविया गिमेनो जिमर्मन अपनी एक साल की बहन अन्ना के साथ 27 अप्रैल को पश्चिम अफ्रीका के द्वीपसमूह के सबसे बड़े द्वीप टेनेरिफ में लापता हो गईं। 37 साल के टॉमस गिमेनो का जहाज लापता होने के अगले दिन बहता हुआ पाया गया था। माना जाता है कि टॉमस गिमेनो नाव पर दो छोटी लड़कियों अन्ना और ओलिविया को ले गया था। बोर्ड पर पिता के खून के निशान थे। जांच अधिकारियों के शक है कि गिमेनो ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर बच्चियों को किडनैप करने की योजना बनाई होगी। फिलहाल जांच जारी है।

शहर और समुद्र में की गई खोज
जांच अधिकारियों ने जमीन और समुद्र पर खोज शुरू की। इंटरपोल भी खोज में शामिल हो गया। दोनों लड़कियों की तस्वीरों को कई जगहों पर पब्लिश किया गया। लड़कियों की मां ने उन्हें खोजने के लिए बेटियों के कई वीडियो ऑनलाइन पोस्ट किए। 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

मासूम जान का भी ख्याल ना आया! स्पोर्ट्स कार पर बच्चे के साथ स्टंट-WATCH VIDEO
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय ड्राइवर ने सिर्फ 10 घंटे में की गजब की कमाई, खुद बताया-WATCH